दिनांक 11 जून 2017 को डायलॉग इंडिया की सोशल मीडिया शाखा सायबर सिपाही का दूसरा स्थापना दिवस होटल आनंद रिट्रीट, कौशाम्बी, गाजियाबाद में मनाया गया7
सायबर सिपाही के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शुभम मंगला ने सूचित किया कि हालांकि यह समारोह पहले 5 जून को आयोजित होना था, परंतु एक राष्टï्रभञ्चत संगठन होने के नाते यह तय किया गया कि हम भारत की आजादी के महानायक श्री राम प्रसाद बिस्मिल जी की 120वीं जन्म जयंती जो कि 11 जून को मनाई जा रही है, तो हम आज दिनांक-11-06-17 को ही अपना स्थापना दिवस मनाएंगेा।
सायबर सिपाही के को फाउंडर एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री जतिन गोयल ने बताया कि वर्ष 2013 में 20 लोगों के व्हाट्सअप ग्रुप से शुरू होने वाला सायबर सिपाही आज सोशल मीडिया पर 2 लाख सदस्यों के साथ महाशक्ति बनकर उभर रहा है, दरा असल जब मीडिया का एक वर्ग पूरी तरह से देश के विरूद्व हो गया था, और पूरी तरह से एंटी हिंदू और भारत विरोधी खबें दिखा रहा था, तब देश के युवाओं में एक गुस्सा उभर रहा था। ऐसे ही कु्रछ युवाओं ने मीडिया से इतर सच्चाई दिखाने का निर्णय लिया।
सायबर सिपाही द्वारा प्रसारित कार्यक्रम फेस टू फेस, कश्मीरी स्याही, तथा वायरल रिव्यू जो कि अत्यंत प्रभावी साबित हो रहा है और इन कार्यक्रमों को विश्व स्तर पर अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
कार्यकम में राष्टï्रीय मूल्यों पर बात करते हुए डायलॉग इंडिया के ग्रुप एडिटर अनुज अग्रवाल ने कहा कि सबसे पहले तो हमें अपने लक्ष्यों को तय करना होगा। मूल्य अलग हैं और राजनीतिक मूल्य अलग। भाजपा सरकार बनने का अर्थ यह नहीं कि हम चुप हो जाएं, बल्कि हमारा असली कार्य तो अब शुरू हुआ है। हमें चुप न रहकर अपने अपने स्तर पर कार्य करना है। हम एक सार्थक लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। मौलिक भारत मुदïदों की लड़ाई करता है और अपने युवा साथियों से भी यही उक्वमीद करता है कि वे मीडिया के द्वारा उठाए गए छद्म मुदïदों से दूर रहकर असली मुदïदों पर कार्य करेंगे। मूल्यों को बरकरार रखना हमारी जिक्वमेदारी है।
आयोजन में सायबर सिपाही संगठन के पिछले 2 वर्षों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही साथ भविष्य में संगठन के विस्तार के बारे में रूपरेखा पर चर्चा की गई।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार से सेवानिर्वत्त ढ्ढ्रस् श्री कमल तावडे, रिवेरा मोबाइल्स के एम डी श्री मुदित जैन, मौलिक भारत के महासचिव श्री अनुज अग्रवाल, डासना देवी मंदिर के महंत स्वामी यति नरसिंहानद सरस्वती जी, देशधर्म के प्रधान संपादक श्री नवनीत अग्रवाल एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता श्री प्रशांत पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने सायबर सिपाही के प्रयासों को सराहा तथा सुझाव रूपी प्रतिक्रयाएं व शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के समापन पर सायबर सिपाही की कार्यकारिणी समिति द्वारा भारत सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने एवं लागू करवाने लिए भरसक प्रयास किये जाने का संकल्प पारित किया और साथ ही युवाओं को देश के संग जोडऩे की शपथ ली गई। ठ्ठ