लोग अक्सर कहते हैं कि राजनीति में सबकुछ बदल जाने के लिए एक सप्ताह काफी है। लेकिन जिस तरह से बंगाल की राजनीति की दिशा और दशा पिछले कुछ दिनों में बदली है वो हैरान करने वाला है। जो ममता बनर्जी एक महीने पहले देश की प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रही थी वो आज अपने ही घर में घिर गई है। बंगाल में बीजेपी के पक्ष में एक अंडरकरेंट चल रहा है। बीजेपी मजबूत होती जा रही है और ममता की पार्टी का ग्राफ धरातल की ओर जा रहा है। ये अंडरकरेंट कहां थमेगा और कब थमेगा ये कहना तो मुश्किल है लेकिन हकीकत ये है कि भारतीज जनता पार्टी की नजर अब बंगाल से 15-20 सीटें जीतने पर टिक गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह तृणमूल कांग्रेस के एक एमएलए अर्जुन सिंह हैं जिन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इससे बंगाल का पूरा परिदृश्य बदल गया है। ये बीजेपी का एक गेम-चेंजर दांव साबित होने वाला है क्योंकि ममता बनर्जी ने अपनी सेना का अर्जुन खो दिया है। ये वो शख्स है जिसने ममता के लिए वामपंथियों के किले को ध्वस्त किया था। बंगाल की बदल रही राजनीतिक तस्वीर को समझने के लिए जमीनी हकीकत से रुबरू होना जरूरी है।
ममता बनर्जी की तुष्टीझकरण नीतियों की वजह से बंगाल का चुनाव पूरी तरह से पोलराइज्ड हो गया है। चाहे वो मामला दशहरे में मूर्ति विसर्जन का हो या फिर रामनवमी और सरस्वती पूजा के दौरान भड़की हिंसा का, ममता के सारे फैसले राजनीति से प्रेरित रहे। इसमें ममता का भी दोष नहीं है क्योंकि राज्य में 27 फीसदी मुस्लिम आबादी है। ममता यही सोचती रही कि 27 फीसदी मुस्लिम वोट और वामपंथी विरोधी हिंदू समर्थकों के दम पर वो हमेशा चुनाव जीतती रहेगी। लेकिन बंगाल में पासा पलट गया है। अब मुस्लिम भी ममता को शक की निगाह से देखने लगे हैं और हिंदू वोटर्स के बीच बीजेपी ने ऐसा दांव खेला है कि 2019 लोकसभा चुनाव तृणमूल के पतन की शुरुआत हो सकती है। दरअसल, बंगाल की राजनीति नार्थ इंडिया की राजनीति से बिल्कुल ही अलग है। इसलिए टीवी में बैठकर बहस करने वाले विश्लेषक बंगाल को समझने में गलतियां कर बैठते हैं। हकीकत ये है कि बंगाल आज भी 80 और 90 की दशक की राजनीति में फंसा हुआ है। यहां हर चुनाव में जम कर हिंसा होती है। राजनीतिक हत्याएं होती हैं। बम पिस्तौल चलते हैं। मार-पीट और झगड़े होते हैं। कमजोर उम्मीदवार को तो प्रचार भी नहीं करने दिया जाता है। बंगाल में आज भी डंडे का जोर चलता है। हैरानी की बात ये है कि आम जनता भी कमजोर का साथ नहीं देती। मतलब ये कि बंगाल में राजनीति में टिके रहने के लिए ऐसे नेताओं की जरूरत पड़ती है जो सड़क पर जमीनी लड़ाई लड़ सके।
बीजेपी कई दशकों से बंगाल में अपने पैर जमाने की कोशिश में लगी थी लेकिन वो हमेशा असफल रही क्योंकि बीजेपी के पास जमीनी स्तर का नेता नहीं था और बंगाल की राजनीतिक कल्चर के मुताबिक सड़क पर लडऩे वाले लोग नहीं थे। संगठन नहीं था। लेकिन पिछले दो तीन सालों में बहुत बदलाव हुआ है। एक तो ममता बनर्जी की नीतियां और दूसरा तृणमूल कांगेस से नाराज नेताओं का बीजेपी में शामिल होना। वैसे तो बंगाल में दूसरी पार्टी से भाजपा में कई नेता आए लेकिन सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट ममता बनर्जी के सबसे नजदीकी रहे मुकुल रॉय ने बीजेपी का दामन थामा। मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस के न सिर्फ संस्थापक में से थे बल्कि पार्टी संगठन के आर्किटेक्ट थे। वो वामपंथियों के आतंक को समाप्त करने में हिम्मत से लड़े। ममता को सत्ता में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। ममता अगर तृणमूल का चेहरा है तो बेशक मुकुल रॉय टीएमसी के दिमाग थे। ये दिमाग अब बीजेपी में चला गया है। लेकिन चुनाव से ठीक पहले अर्जुन सिंह के बीजेपी में मिलने से तृणमूल के हाथ पैर ही कट गये हैं।
अर्जुन सिंह ममता बनर्जी और टीएमसी की रीढ़ की हड्डी थे। वो खुद बीस साल से विधायक हैं। चुनाव हारना उनकी फितरत ही नहीं है। नोट करने वाली बात ये है कि वो सिर्फ अपना ही चुनाव नहीं जीतते बल्कि उनकी वजह से टीएमसी कई चुनाव जीतती रही है। जमीनी स्तर पर अर्जुन सिहं की जैसी पकड़ है वैसी टीएमसी के किसी नेता की नहीं है। वो पश्चिम बंगाल के जूट मिल्स में काम करने वाले लाखों मजदूरों के नेता हैं। अर्जुन सिंह का प्रभाव कोलकाता के कई इलाकों के साथ साथ नार्थ और साउथ परगना, नादिया, हावड़ा और हुगली में है। उत्तर प्रदेश और बिहार के हिंदी भाषी लोगों के बीच ये काफी लोकप्रिय हैं। इनकी अच्छी खासी संख्या इन इलाकों में है। ममता की परेशानी इस बात को भी लेकर है कि मुस्लिम समुदाय के बीच भी अर्जुन सिंह की अच्छी खासी पकड़ है। 2014 के लोकसभा चुनाव में इस इलाके की सारी सीटें तृणमूल कांग्रेस जीती क्योंकि अर्जुन सिंह की वजह से हिंदी भाषी लोगों ने एक तरफा वोटिंग की। अर्जुन सिंह बहुत ही लोकल स्तर पर लोगों से जुड़े हैं। यही वजह है कि इस इलाके में वो टीएमसी के लिए बूथ मैनेजमेंट करते रहे। पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव का सारा मैनेजमेंट अर्जुन सिंह ही करते रहे हैं। और हर बार टीएमसी हर सीट को जीतती रही है। टीएमसी की परेशानी ये है कि अर्जुन सिंह के बीजेपी में जाने से टीएमसी का संगठन बीच धड़े से टूटा नहीं बल्कि ध्वस्त हो गया है। अर्जुन सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद से इस इलाके में हवा का रुख बदल गया है। तृणमूल को अपने इस किले को बचाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा हो गया है। अर्जुन सिंह इस बार बीजेपी के टिकट से बैरकपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उनका मुकाबला दिनेश त्रिवेदी से होने वाला है। पिछली बार दिनेश त्रिवेदी को अर्जुन सिंह ने ही जितवाया था। लेकिन इसबार वो खुद दिनेश त्रिवेदी को चुनौती देने वाले हैं।
एक बात तो साफ है कि अर्जुन सिंह के बीजेपी में शामिल होने से हिंदी भाषी वोटर्स तृणमूल से दूर चले गए हैं। लेकिन ममता की समस्या यहीं खत्म नहीं होती है। मुस्लिम वोटर्स का भी रुख सकारात्मक नहीं है। ममता ने सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बंगाल में कुछ 27 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं। बंगाल में 42 सीटों में करीब 30 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम मतदाता निर्णायक स्थिति में हैं। लेकिन ममता ने 42 में से सिर्फ 6 मुस्लिम उम्मीदवार दिए हैं। नोट करने वाली बात ये है कि मुर्शिदाबाद, मालदा उत्तरी दिनाजपुर जिले के सीटों पर वामपंथियों और कांग्रेस की पकड़ बरकरार है। पिछली बार कांग्रेस को चार और वाममोर्चा को दो सीटें इन्हीं इलाकों से मिली थी। अगर बंगाल में वाममोर्चा और कांग्रेस का गठबंधन हो जाता है तो ये गठबंधन बीजेपी को हराने का सबसे प्रबल दावेदार बन सकता है। इसिलए, मुस्लिम मतदाता तृणमूल को छोड़ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो ममता न घर की रहेगी न घाट की।
बंगाल की राजनीति की एक और खासियत है। यहां जाति का कार्ड नहीं चलता। यहां तो गांव के गांव, इलाके के इलाके एकजुट होकर वोट करते हैं। बांकुरा, पुरुलिया एवं दार्जिलिंग और बर्धमान जिलों में जहां मुस्लिम आबादी 10 फीसदी से कम है वहां बीजेपी का ग्राफ तो तेजी से बढ़ रहा है लेकिन मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में तृणमूल का ग्राफ गिरना ममता के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। ममता बनर्जी का प्रधानमंत्री बनने का सपना खत्म होता दिख रहा है, साथ ही मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। बंगाल में चुनावी हिंसा को देखते हुए इलेक्शन कमीशन पूरे राज्य को अति संवेदनशील घोषित कर सकता है और बंगाल पुलिस को दरकिनार कर सिर्फ सेंट्रल फोर्स के जरिए चुनाव को संपन्न करने की घोषणा कर सकती है। मतलब ये कि दीदी राजनीति के ऐसे दलदल में फंस चुकी हैं जहां से निकलना नामुमकिन है।
मनीष कुमार