Shadow

आजम खां भू माफिया घोषित जमीन कब्जे के दर्जन भर केस

By अतुल मोहन सिंह
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां को रामपुर में भू माफिया घोषित किया गया है। जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसानों की जमीनें कब्जाने के आरोप में फंसे समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां को प्रशासन ने भूमाफिया घोषित कर दिया है। उपजिलाधिकारी की ओर से उनका नाम उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल पर दर्ज कराया गया है। आजम खां के खिलाफ एक सप्ताह के दौरान जमीन कब्जाने के 13 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनमें एक मुकदमा 12 जुलाई को प्रशासन की ओर से दर्ज कराया गया, जिसमें कहा गया है कि आलिया गंज के 26 किसानों ने जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। इन सभी किसानों ने जिला अधिकारी को शपथ पत्र के साथ शिकायत दर्ज कराई थी कि आजम खां ने उनकी जमीन जबरन जौहर यूनिवर्सिटी में मिला ली है। तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन खान ने उन्हें डराया धमकाया। हवालात में बंद किया और चरस व स्मैक में जेल भेजने की धमकी दी। इसी कारण उन्होंने शुरू में शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटाई। यह मामला दर्ज करते ही पुलिस ने उसी रात मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में मुख्य सुरक्षा अधिकारी बने आले हसन खान के आवास पर छापा मारा। तब आले हसन हाथ नहीं लग सके, लेकिन पुलिस उनके बेटे को गिरफ्तार करके ले गई।
पुलिस ने आले हसन के बेटे और पत्नी के खिलाफ भी सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद आलिया गंज के उन सभी 26 किसानों ने अजीम नगर थाने में अलग-अलग तहरीर दी। इनमें से 12 किसानों की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चुकी है, जबकि 14 किसानों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी है। इससे पहले एक जून को भी प्रशासन ने आजम खां और मुख्य सुरक्षा अधिकारी आले हसन खान के खिलाफ कोसी नदी क्षेत्र की पांच हेक्टेयर सरकारी जमीन कब्जाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस तरह आजम खां और आले हसन खान के खिलाफ जमीन कब्जाने के पुलिस में 14 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रामपुर में आजम खां और उनके सहयोगी पूर्व सीओ आले हसन के खिलाफ 15 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। आजम खां पर एक दिन में अब तक आठ एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। सपा सांसद आजम खां के खिलाफ अलग-अलग मामलों में 15 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। इनमें महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी से लेकर किसानों की जमीन हड़पने तक के आरोप हैं। उपजिलाधिकारी सदर प्रेम प्रकाश तिवारी ने बताया कि आजम खां का नाम भू माफिया पोर्टल पर दर्ज करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
दबंगई से जमीन कब्जाने वाला भूमाफिया
जिला अधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह का कहना है कि शासनादेश के मुताबिक ऐसे लोगों को भूमाफिया घोषित किया जाता है जो दबंगई से जमीनों पर कब्जा करने के आदी हैं। जो लोग अवैध कब्जे को छोडऩे के लिए तैयार नहीं हैं और जिनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज हैं उनका ही नाम उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल पर दर्ज कराया जाता है। सरकार भी इसकी निगरानी करती है।
स्पेशल टीम करेगी विवेचना
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा का कहना है कि आजम खां के खिलाफ दर्ज मुकदमों की विवेचना तीन सदस्यीय स्पेशल टीम करेगी। विवेचना पूरी तरह निष्पक्ष होगी। उन्होंने बताया कि भूमाफिया व हिस्ट्रीशीटर में अंतर होता है। हिस्ट्रीशीट उनकी खोली जाती है, जो अपराध करने के आदी हैं। उनके फरार होने की आशंका है और पुलिस को उनकी निगरानी की आवश्यकता है।
बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई
रामपुर के सांसद आजम खां ने अपने खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर और तीन सदस्यीय एसआईटी गठित करने के साथ भू माफिया घोषित करने के मामले में कहा कि एफआईआर फर्जी है। यह बदले की भावना से किया जा रहा है। हमारे खिलाफ जुल्म ज्यादती की जा रही है। हमने तो लोकसभा चुनाव जीता है और अब विधानसभा का उप चुनाव भी जीतेंगे। नफरत का संदेश देकर भारतीय जनता पार्टी बहुत फायदा पा लेगी ऐसा उसका गलत ख्वाब है। समाज में इतना बंटवारा करना गलत है। लोग तो शिक्षा के लिए जमीन देते हैं। भारतीय जनता पार्टी तो जमीन छीनने के लिए काम कर रही है। सिर्फ चंद बीघा जमीन के लिए इतना गंदा काम निंदनीय है।
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
भूमाफिया आजम खां
भूमाफिया आजम खां के कांड अब चिल्ला चिल्ला के बोल रहें हैं। इससे मौलाना जौहर भी जुड़े थे। आज़म ने 150 वर्ष पुराने मदरसा आलिया की जमीन लीज पर लेकर कब्जा किया। यूनानी दवाखाना पर भी आजम ने कब्जा किया। मुर्तजा कॉलेज की जमीन लीज पर लेकर वहां सपा का दफ्तर खोल दिया।
फिर भी आज़म खां बिल्कुल सही कह रहे हैं। मुस्लिम लीग ने 23 प्रतिशत मुसलमान आबादी के लिए 29 प्रतिशत भूभाग तो ले लिया लेकिन आधी मुसलमान जनसंख्या को उन्होंने भारत में ही छोड़ दिया।
वैसे इनको न तब किसी ने रोका था न आज किसी ने रोका है। हां अगर उस समय पाकिस्तान चले गए होते तो मुहाजिर यानी शरणार्थियों की तरह दोयम दर्जे के नागरिक होते और कराची की किसी गली में ठेले पर खजूर बेचते हुये शान की जिंदगी जी रहे होते। अब यहां तो खुद युनिवर्सिटी बना कर उसके वाईस चांसलर और अब सांसद हैं और पहले की तरह भूतपूर्व मंत्री पद के साथ गलीच और कीड़े मकौड़े की जिंदगी गुजारने को मजबूर न होते। मुल्ला मुलायम के अहसान से आजम खां जैसे व्यक्ति भी ऐसी कद्दावर शख्सियत पा सके और आज वाहियात बात कर पा रहे हैं।
मंत्री पद की धौंस में सैकड़ों किसानों की जमीन जबरन कब्जा कर निजी विश्वविद्यालय खोला जिसके स्वयं वाइस चांसलर हैं। आज सत्ता से बाहर हैं तो मजलूम और बेचारगी का ढोंग कर रहे हैं।
भाजपा में शामिल हो जाए और जमीन की सही कीमत अदा कर दें तो शायद बच जाए नहीं तो माफिया घोषित हो चुके हैं। ये अदालत नहीं जायेंगे क्योंकि घोटाला और जबर्दस्ती तो हुई ही है और कहावत पुरानी है कि कानून के हाथ बहुत लम्बे होते हैं और योगी जी के सरकारी तांत्रिकों के हाथ कानून से भी लम्बे हैं।
– अमित त्यागी
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी से मिलकर की शत्रु संपत्ति की जांच की मांग
भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में अवगत कराया है कि ग्राम सिगन खेड़ा में भारत सरकार की कस्टोडियन शत्रु संपत्ति की भूमि जिसकी खसरा न. 2770/2, 2793/2, 2794/2, 2794/2, 2797/2, 2799, 2800/2, 2801 से लेकर 2809,2811 से लेकर 2822, 2823/1, 2829 से 2845, 3010 से 3013, 3325, 3034, 3035, 3036/1, 3037, 3038, 3039, कुल रकबा 86 बीघा 2 बिस्वा अथवा कुल रकबा 13.842 हेक्टेयर (34.19 एकड़) कब्जा ली गई है।
भूमि को पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां के पुत्र मोहम्मद मुमताज खां मोहल्ला घेर मीर बाजार खां जेल रोड रामपुर व मसूद अली उर्फ गुड्डू खां पुत्र शराफत अली खान निवासी मोहल्ला खटकान शाहबाद गेट रामपुर ने सरकारी कागजों में हेरा फेरी कर लिए जाने की शिकायत आकाया सक्सेना ने गृह मंत्रालय भारत सरकार के शत्रु संपत्ति अभिरक्षक व अन्य अधिकारियों को की थी।
भाजपा नेता आकाश सक्सेना की शिकायत के बाद भारत के शत्रु संपत्ति अभिरक्षक तराले लखनऊ से पत्रांक संख्या सी आई पी आई/श.स.लख शाखा/29-46-67/ 2019-20/130 दिनांक के द्वारा कराया।
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

स्पीकर की चेयर पर थीं रमा देवी, आजम खान ने कहा- जी चाहता है आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं
लोकसभा में आजम खान के विवादित बयान पर भारी हंगामा खड़ा हो गया है। आजम ने चेयर के खिलाफ एक ऐसी टिप्पणी की जिस पर हंगामा हो गया। आजम ने बीजेपी सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसके बाद स्पीकर ने उनको मर्यादा में रहने की हिदायत दी। वहीं बीजेपी ने आजम खान से माफी की मांग की है।
आजम ने रमा देवी पर टिप्पणी करते हुए कहा, ”आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मेरा मन करता है कि आप की आंखों में आंखे डाले रहूं।”
बता दें कि विवादित बयान के लिए आजम खान ने माफी तो नहीं मांगी लेकिन लोकसभा से वॉकआउट जरूर कर दिया। जाते-जाते आजम खान ये कहते गए कि अपमानित होने से अच्छा है कि वो सदन से चले जाएं।
आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी पर रमा देवी ने कहा कि ”आजम खान ने कभी महिलाओं की इज्जत नहीं की, हमें पता है उन्होंने जया प्रदा को लेकर क्या कहा था। उनको लोकसभा में रहने का कोई हक नहीं है। मैं स्पीकर से आजम को बाहर करने की मांग करूंगी। आजम खान को माफी मांगनी चाहिए।” अंतत: आजम खान ने लोकसभा में माफी मांग ली. खान ने लोकसभा में अपने अभद्र व्यवहार के लिए माफी मांगते हुए कहा कि गलती हो गई माफ कर दें और रमा देवी मेरी बहन जैसी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *