देश की प्रतिष्ठित व जयप्रकाश नारायण जी के कार्यों को आगे बढ़ाने में कार्यरत एकमात्र विश्वसनीय संस्था ” लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र” दिल्ली ने 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत संस्था ” मौलिक भारत “को उसके सुशासन, चुनाव सुधार, विकेंद्रीकरण, ग्राम स्वराज व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए ” जयप्रकाश सम्मान – 2019″ से सम्मानित किया। यह सम्मान श्री महेंद्र नाथ पांडेय ,माननीय कौशल विकास मंत्री भारत सरकार डॉ मृदुला सिन्हा, राज्यपाल गोवा ,केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले,वाल्मिकी प्रसाद (पूर्व राज्यपाल सिक्किम), भाजपा उपाध्यक्ष श्याम जाजू, संसद मनोज तिवारी,सांसद हँसराज हंस, सांसद संजय सिंह, सांसद अजय निषाद, ने दिया। संस्था की ओर से अध्यक्ष गजेंद्र सोलंकी, महासचिव अनुज अग्रवाल, बरिष्ठ सदस्य अमरनाथ ओझा व नीरज सक्सेना नेे सम्मान प्राप्त किया।
अधिवेशन व सम्मान समारोह अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय सभागार, जनपथ, नई दिल्ली में आयोजित हुआ। उल्लेखनीय है कि मौलिक भारत पिछले छः बर्षो से सुशासन, चुनाव सुधार , विकेंद्रित विकास, सामाजिक सेवा के साथ ही भारत मे भारतीयता की स्थापना के लिए संघर्षरत है। इस अवसर पर संस्था के महासचिव अनुज अग्रवाल ने टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारे संघर्षों की सार्थकता को समझ लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र ने जो ” जयप्रकाश सम्मान” देने का निर्णय किया है उसके हम चयन समिति व संस्था के महासचिव अभय सिन्हा जी के आभारी हैं । इस सम्मान से हमारी हमारे उद्देश्यों के प्रति संघर्ष की दृढ़ता और मजबूत होगी।
सादर
अनुज अग्रवाल,महासचिव
मौलिक भारत