संसद ने जब से नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को पारित किया है, देश के मुसलमानों का एक हिस्सा नाराज है। कम से कम जगह–जगह धरने प्रदर्शन कर यह बताने की कोशिश की जा रही है कि वे खफा हैं ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बार–बार भरोसा देने के बाद भी कि इससे देश के मुसलमानों को भयभीत होने की कतई आवश्यकता नहीं है, वे शांत नहीं हो रहे हैं। वे सड़कों पर उतरे हुए हैं। अब दिल्ली में ही देख लीजिए किमुसलमान औरतें शाहीन बाग में सड़क को घेर कर बैठी हैं। उन्हें इस बात की रत्तीभर भी चिंता नहीं है कि उनके धरने के कारण राजधानी के लाखों लोग रोज अपने गंतव्य स्थलों पर कई घंटे देर से पहुंच रहे हैं। खैर,धरना देना तो उनका मौलिक अधिकार है। पर याद नहीं आ रहा कि देश के मुसलमानों ने कभी महंगाई, बेरोजगारी या अपने अपने इलाकों में नए–नए स्कूल, कालेज या अस्पताल खुलवाने आदि की मांगों को लेकर कभीसड़कों पर उतर कर कोई धरना–प्रदर्शन किया हो। आपको भी एक भी इस तरह का उदाहरण याद नहीं आएगा जब मुसलमान अपने मूल और बुनियादी सवालों पर सड़कों पर उतरें हों। क्या इनके लिए महंगाई, निरक्षरता याबेरोजगारी जैसे सवाल अब गौण हो चुके हैं? गुस्ताखी माफ हो लगता है कि देश के मुसलमानों को इनके धार्मिक और सियासी रहनुमा अंधकार युग में बनाये रखना चाहते हैं। ये भी अपने को बदलने के लिए तैयार नहीं हैं।हालांकि इन्हें सीएए के खिलाफ आंदोलन में देश के लगभग सभी प्रमुख विपक्षी दलों के कुछ लोगों का धन बल का साथ और नैतिक समर्थन भी मिल रहा है। लेकिन क्या कभी मुसलमान अपने समाज के दलितों,आदिवासियों या समाज के अन्य कमजोर वर्गों के हितों में आगे आए हैं? कभी नहीं। ये बात–बात पर गुजरात दंगों की बात करना भी नहीं भूलते। पर वे कभी गोधरा के दिल दहलाने वाले नर–संहार को याद नहीं करतेजिसमें साठ तीर्थयात्रियों को ट्रेन के डब्बे में जिन्दा जला दिया गया था। क्या ये कभी कश्मीर में इस्लामिक कट्टरपंथियों के हाथों मारे गए पंडितों के लिए भी लड़े? क्या दिल्ली में जब 1984 में श्रीमती इंदिरा गांधी कीहत्या के बाद सिखों का खुलेआम नरसंहार हो रहा था, तब क्या ये सिखों को बचाने के लिए आगे आए थे? कतई नहीं। इन्हें अपने को तो हमेशा विक्टिम की स्थिति में रखना– बताना अच्छा लगता है। ये सिर्फ अपनेअधिकारों की बातें करते हैं। ये कर्तव्यों की चर्चा करते ही हत्थे से उखड़ जाते हैं।
बाकी की तो बात छोड़ दें, अब तो स्थिति इतनी शोचनीय नजर आती है कि मुसलमान समाज के बड़े असरदार लोग भी अपने पसमांदा मुसलमानों की भी कतई फिक्र नहीं करते। पसमांदा यानी जो पिछड़ गए। अगर आबादी के हिसाब से देखें तो अजलाफ़ (पिछड़े) और अरजाल (दलित) मुसलमान भारतीय मुसलमानों की कुल आबादी का कम–से–कम 85 फीसद हैं। अपने को जातिविहीन कहने वाला मुसलमान समाज जाति के भयंकर कोढ़ में फंसा हुआ है। इधर पसमांदा मुसमानों के हक में तो कोई बात ही नहीं होती। मुस्लिम रहनुमा उर्दू, अलीगढ़ मुस्लिम विविद्यालय, पर्सनल लॉ इत्यादि पर ही बातें करते हैं। इन मुद्दों पर ही समाज कोगुमराह करके और गोलबंदी करके और अपने पीछे गरीब मुसलमानों की फ़ौज खड़ी कर खुद मौज काटते रहते हैं। यह सब करते हुए पसमांदाओं के सवाल हर बार कहीं पीछे छूट जाते हैं। आप किसी मुस्लिम नेता सेयदि बात करेंगे तो वह अपनी कौम को लेकर तो बड़ी–बड़ी बातें करेगा। पर हकीकत में वह पसमांदा मुसलमानों के हक में कभी आगे नहीं आते। इनके लिए पसंमादा मुसलमान भीड़ से अधिक कुछ नहीं है। ये इन पसमांदामुसलमानों और उनकी औरतों को अपने आंदोलनों में झोंक देते हैं। आजकल यही तो हो रहा है। अब तो इस तरह के वीडियो भी वायरल हो रहे है, जिसमें मुसलमान औरत अपने शौहर पर आरोप लगा रही है कि वह उसेजोर–जबरदस्ती करके धरने पर बैठने के लिए भेजता है। कहता है कि जाकर वहीं बिरयानी खाकर आओ। बेशक, सीएए के खिलाफ चल रहे धरने– प्रदर्शन राजनीतिक साजिश से ही प्रेरित हैं। इनको स्वत: स्फूर्त प्रचारितकरने वाले लेफ्ट लिबरल, रैडीक्लाइज इस्लामिस्ट, कांग्रेस और चंद्रशेखर रावण जैसों का अपना निहित एजेंडा है। आप देख लें कि जिस दिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली में पधार रहे थे उसी दिन रावण ने भारत बंदका आहवान किया। उसके आहवान के बाद बड़ी संख्या में लोग पश्चिमी उत्तर प्रदेश से उत्तर–पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में एकत्र होने लगे। फिर वहां जो कुछ भी हुआ उससे सारा देश हतपभ्र और सन्न है। दिल्ली ने देश केविभाजन के बाद इतने भयंकर हिन्दू–मुसलमानों के बीच खून–खराबा नहीं देखा था। पूरा दंगा पूर्ण रूप से सुनियोजित था। पुलिस एस.आई.टी. के अनुसन्धान में योजना की परत दर परत खुल रही है।
अब तो यह साफ होता जा रहा है कि सीएए के विरोध के नाम पर देशभर में हिंसा करवाने की सुनियोजित कोशिशें काफी पहले से चल रही थी। घरों में भारी हथियार आदि जमा किए जा रहे थे। दिल्ली पुलिस ने दंगोंको उकसाने या करवाने के लिए ताहिर हुसैन, इशरत जहां से लेकर पुलिस वाले पर बंदूक तानने वाले शाहरुख खान को पहचान लिया है और गिरफ्तार भी कर लिया है। अब ये सारा सच उगलेंगे। इन और इन जैसों कीहरकतों के कारण ही दिल्ली धू–धू कर जली। बेहद अफसोस का विषय है कि संसद के दोनो सदनों में भारी बहुमत से पारित होने पर भी सीएए का विरोध हुआ। अफवाह यह फैलाई गई कि सीएए मुसमानों को देश सेबाहर निकालने का कानून है। जबकि यह कानून स्प्ष्ट करता है कि यह किसी की नागरिता छीनने का कानून है ही नही। इसका देश के किसी भी नागरिक से कोई लेना–देना है ही नहीं। बल्कि, सन 1955 के नागरिकताकानून को संशोधित करके यह व्यवस्था की गयी है कि 31 दिसम्बर सन 2014 के पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हिन्दू, बौद्ध, सिख, जैन, पारसी एवं ईसाई धार्मिक प्रताडऩा के शिकार लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की जा सकेगी। इस विधेयक में भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए आवश्यक 11 वर्ष तक भारत में रहने की शर्त में भी ढील देते हुए इस अवधि को केवल 5 वर्ष तक भारत में रहने कीशर्त के रूप में बदल दिया गया है। कानून इससे ज्यादा कुछ नहीं कहता। लेकिन, इन तथ्यों की अनदेखी कर मुसलमान धरना–प्रदर्शन करते रहे।
जैसा कि पहले कहा गया कि देश के सामने खड़े महत्वपूर्ण सवालों पर यदि मुसलमान समाज के लोग धरने–प्रदर्शन करते तो उन्हें देश के अन्य वर्गों का भी साथ मिलता। लेकिन, वे तो देश की मुख्यधारा से जुड़ने केलिए तैयार ही नहीं हैं। उन्हें तो व्यर्थ के सवालों पर ही लड़ना–भिड़ना है।
आर.के. सिन्हा
(लेखक राज्य सभा सदस्य हैं)