Shadow

चेतना द्वारा लाला पन्नालाल स्मृति व्याख्यान माला-6.0 का आयोजन


चेतना द्वारा लाला पन्नालाल स्मृति व्याख्यान माला-6.0 का आयोजन

नई दिल्ली। चेतना द्वारा लाला पन्नालाल स्मृति व्याख्यान माला-6.0 का आयोजन होटल क्राउन प्लाजा रोहिणी में किया गया। पंथनिरपेक्षता और अल्पसंख्यकवाद विषय पर आधारित इस व्याख्यान माला में मुख्य वक्ता के रूप में सांसद एवं प्रख्यात विचारक प्रो. राकेश सिन्हा, विषय प्रवर्तन के लिए विश्व हिन्दु परिषद् के प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी की गरीमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पावन चिंतन धारा के संस्थापक गुरु पवन सिन्हा ने की। इस मौके पर लाला पन्नालाल सिंघल स्मृति व्याख्यान माला-5 के अंतर्गत समसामायिक परिस्थितियां और रामकथा विषय पर पद्मश्री डॉ. नरेन्द्र कोहली द्वारा लिखित व प्रसिद्ध कवि नरेश शांडिल्य द्वारा संपादित पुस्तक का विमाचन भी किया गया।
इस मौके पर अल्पसंख्यकवाद विषय पर बोलते हुए विश्व हिन्दु परिषद के प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने कहा कि आज देश में नौ राज्य ऐसे हैं जहां पर हिन्दु अल्पसंख्यक हैं, बावजूद इसके उन्हें वहां अल्पसंख्यक का दर्जा नहीं दिया जा रहा है। जबकि देश के कई राज्यों में मुस्लिमों की संख्या ज्यादा होने के बावजूद भी उन्हें अल्पसंख्यक का दर्जा मिला हुआ है। देश में अल्पसंख्यक की परिभाषा नये तरीके से तय करने की आवश्यकता है और इस पर देश व्यापी चर्चा जरूरी है।
इस मौके पर सांसद एवं विचारक प्रो. राकेश सिन्हा ने अपने सम्बोधन में कहा कि वैचारिक पराभाव के कारण ही दुनिया के उन देशों को हम अपना वैचारिक गुरु मान कर, आदर्श मान कर, उनके द्वारा कही गई बातों को ब्रह्म वाक्य मान कर हम पीढिय़ों से आगे बढ़ते रहे हैं। लेकिन आज समय आ गया है कि हम अपनी सभ्यता के मूल पिंड को पहचानते हुए, अपने आत्म विश्वास को भरते हुए, भौतिकता से दूर रह कर हम भारत को वह दें जो भारत की मूल आवश्यकता है।
अपने अध्यक्षता सम्बोधन में पावन चिंतन धारा के संस्थापक गुरु पवन सिन्हा ने कहा कि भारत एक ऐसा विशिष्ट देश है जिसको भारत की दृष्टि से ही समझा जा सकता है। उसे पाश्चात्य दृष्टि से समझा ही नहीं जा सकता।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष श्री राजेश चेतन, महासचिव श्री एन आर जैन, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश गुप्ता के अलावा श्री राजकुमार अग्रवाल, श्री जितेन्द्र गुप्ता, श्री भारत भूषण अलाबादी, श्री अशोक बंसल, श्री सतभूषण गोयल व श्री सुनील अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। समारोह मे लाला पन्नालाल सिंघल जी के परिवार से श्री अनिल सिंघल, श्रीमति शशि सिंघल, श्री अकुल सिंघल, श्री सर्विल सिंघल विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *