Shadow

भिवानी परिवार मैत्री संघ

भिवानी परिवार मैत्री संघ

राजधानी दिल्ली की सुप्रसिद्ध और प्रमुख सामाजिक संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा 28 अगस्त, 2022 को नई  दिल्ली के होटल क्राउन प्लाज़ा मे बिजनेस सेमीनार और नवरत्न ब्रांड्स 2022 की सफलता की कहानी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिजनेस में भिवानी जिले का नाम गौरवान्वित करने वाली नौ शख्सियत को सम्मानित किया  और उनका लाइव साक्षात्कार करके उनकी सफलता की कहानी को उपस्थित जन समुदाय के समक्ष प्रस्तुत किया | “माधव की पाठशाला“ बिजनेस सेमीनार का यह दूसरा संस्करण था |
कार्यक्रम को तीन सत्रों मे आयोजित किया गया। श्री मद्भागवत गीता सत्र मे जोधपुर से पधारे विख्यात लाइफ कोच और ज्योतिषविद श्री बाबा व्यास ने बिजनेस और गीता विषय पर व्याख्यान दिया । महालक्ष्मी सत्र मे बिजनेस कोच श्री प्रवीन नारंग ने महालक्ष्मी के स्वरूप को विस्तार से समझाया । चाणक्य सत्र मे विख्यात लेखक, वक्ता और निदेशक सी. ए. श्री अतुल सत्य कौशिक ने चाणक्य के बिजनेस सूत्रों से अवगत कराया ।
नवरत्न ब्रांडस और बिजनेस टाइकून का परिचय मल्टीमीडिया के माध्यम से बडे ही जीवंत और रोचक तरीके से किया गया । श्री रमेश अग्रवाल ( अग्रवाल मूवर्स एंड पैकर्स), श्री सी.एल. अग्रवाल ( गर्ग ट्यूब्स लिमिटेड ), श्री सुनील अग्रवाल ( नेक्सा वेल्ड एंड फ्लक्स), श्री दीन दयाल गुप्ता ( डालर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ), श्री प्रेम कुमार भजनका ( सेंचुरी प्लाइबोर्ड लिमिटेड ), श्री नरेंद्र सिंघानिया ( परफेक्ट अकाउंटिंग  ), श्री महेंद्र अग्रवाल ( सुंदर दीप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन),श्रीमती आयुषी  अग्रवाल  (चिनार फेब्रिक्स ) और श्री हंसराज रल्हन ( सोनोटेक कैसेट ) की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये तथा दर्शकों को सफलता की यात्रा के साथ-साथ अपना अनुभव और सफलता सूत्र भी साझा किये।
समारोह में संस्था के प्रधान श्री राजेश चेतन ने बताया कि भिवानी परिवार मैत्री संघ अपनी संस्कृति तथा अपनी जन्मभूमि की यादो को हृदय में संजोए विभिन्न क्षेत्रों में अधिक से अधिक कार्य करने के लिए कृतसंकल्प है व उन्नति तथा ऊचाईयों के दिन-प्रतिदिन नए आयाम स्थापित कर रही है I
कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश चेतन और सुश्री सुनीता जैन ने किया तथा बिजनेस टाइकून से साक्षात्कार मे श्री दिनेश गुप्ता , श्री संजय जैन, श्री राघव जैन, श्री आशीष अग्रवाल तथा सुश्री मीनाक्षी गर्ग ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान श्री राजेश चेतन ,  महामंत्री दिनेश गुप्ता , प्रचार मंत्री  श्री प्रमोद शर्मा  के अलावा कोषाध्यक्ष श्री संजय जैन , सुनील अग्रवाल , सांवर मल गोयल, हंसराज रल्हन ,  सुशील गनोत्रा, मनीष गोयल, पवन मोडा, पूजा बंसल ,  गोविंद राम बंसल, एन.आर.जैन , सुनील गोयल, महेंद्र चावला सहित कई अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने लजीज व्यंजनों का स्वरुचि भोज भी लिया ।

Thanks & Regards

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *