विख्यात लेखक यतीन्द्र मिश्र की पुस्तक लता सुर गाथा को इस वर्ष सिनेमा पर लिखी गयी सर्वश्रेष्ठ पुस्तक से सम्मानित किया जाएगा. लेखक के रूप में यतीन्द्र मिश्र का नाम अपरिचित नहीं हैं. इस पुस्तक में उन्होंने स्वर सामग्री लता मंगेशकर के जीवन के तमाम पहलुओं पर बात की है. लता सुरगाथा इस वर्ष की सर्वाधिक चर्चित पुस्तक भी रही थी. बहुमुखी प्रतिभा के धनी लेखक यतीन्द्र मिश्र को अब तक ऋतुराज सम्मान, राजीव गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार, भारत भूषण अग्रवाल स्मृति पुरस्कार, हेमन्त स्मृति कविता पुरस्कार, भारतीय भाषा परिषद युवा पुरस्कार, रज़ा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. स्वभाव से विनम्र यतीन्द्र मिश्र का रचनासंसार इतना व्यापक है कि उन्हें एक फलक में सहेजना संभव नहीं है.