Shadow

क्या यूपी से होगा इन 65 कुख्यात अपराधियों का सफाया ? 

नोएडा। यूपी से हो सकता है 65 कुख्यात अपराधियों का सफाया,  नोएडा के 7 गैंगस्टर योगी सरकार की हिटलिस्ट में शामिल
सुंदर भाटी पर हैं अतीक अहमद के हत्यारों को पिस्टल दिलाने के आरोप पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का खात्मा हो चुका है. बताया जा रहा है कि अतीक-अशरफ की मौत के बाद अब योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूरे राज्य में माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की ठान ली है. सूत्रों के अनुसार सरकार अब चुन- चुनकर माफियाओं का सफाया करेगी. ऐसे में एक ओर खबर आयी है जिसमें बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने 65 गैंगस्टर्स की लिस्ट तैयार की है. इन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अफसरों को स्पेशल टास्क सौंपा जाएगा. मेरठ जोन के सबसे ज्यादा 16 गैंगस्टर इस हिटलिस्ट में हैं. अगर पुलिस जोन के हिसाब से बात करें तो बरेली और कानपुर जोन से केवल एक-एक अपराधी शामिल किया गया है. पुलिस कमिश्नरेट के लिहाज से गौतमबुद्ध नगर और प्रयागराज सबसे ऊपर हैं. आपको बतादें गौतमबुद्ध नगर से 7 और प्रयागराज से 8 अपराधी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. 

यूपी पुलिस की सूची में पूरे प्रदेश से सम्मलित है अपराधी

उत्तर प्रदेश पुलिस की इस सूची में विजय मिश्रा, हाजी इकबाल उर्फ बल्ला, सुनील राठी जैसे कुख्यातों के नामों को शामिल हैं. इसके अलावा योगी सरकार की ओर से जारी की गई सूची में मेरठ के कुख्यात बदन सिंह उर्फ बद्दो और अंबेडकर नगर के गैंगस्टर अजय सिपाही का नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सुशील, सलीम, रुस्तम, सोहराब जैसे माफिया गैंगस्टर शामिल हैं।। 

मेरठ जोन से सबसे ज्यादा गैंगस्टर शामिल

पूरे उत्तर प्रदेश में अगर पुलिस जोन के लिहाज से बात करें तो सबसे ज्यादा गैंगस्टर मेरठ जोन के हैं. इस सूची में मेरठ से उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत, हाजी इकबाल, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी, विनय त्यागी को शामिल किया गया है. इसी तरह आगरा पुलिस जोन अनिल चौधरी और ऋषि कुमार शर्मा हैं. बरेली जोन के एजाज और कानपुर के अनुपम दुबे का नाम शामिल किया गया. लखनऊ से खान मुबारक, अजय सिपाही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, कासिम को इस सूची में रखा गया है. प्रयागराज से डब्बू सिंह, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह और वाराणसी जोन से मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह, विजय मिश्रा, ध्रुव सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका का नाम शामिल है. गोरखपुर से इस सूची में संजीव द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेंद्र सिंह को रखा गया है. गौतमबुद्ध नगर से सात गैंगस्टर को इस लिस्ट में जगह मिली है. इनमें सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे और अनिल दुजाना के नाम शामिल हैं.

आइये जानते हैं कि किस जौन में कौन कौन से अपराधी है? 

लखनऊ जोन– खान मुबारक, अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मुसहीम उर्फ कासिम

प्रयागराज जोन –  डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह

वाराणसी जोन- मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, विजय मिश्रा, ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका

मेरठ जोन- उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत उर्फ विक्की, हाजी इकबाल उर्फ बाला, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा, विनय त्यागी उर्फ टिंकू

आगरा जोन– अनिल चौधरी, ऋषि कुमार शर्मा, 

बरेली जोन-  एजाज

कानपुर जोन – अनुपम दुबे

कानपुर कमिश्नरेट- सऊद अख्तर

कमिश्नरेट लखनऊ – लल्लू यादव, बच्चू यादव, जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर सिंह

प्रयागराज कमिश्नरेट- बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी, दिलीप मिश्रा, जावेद उर्फ पप्पू राजेश यादव, गणेश यादव, कमरुल हसन, जाविर हुसैन, मुजफ्फर

वाराणसी कमिश्नरेट- अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर, बृजेश कुमार सिंह, सुभाष सिंह ठाकुर

गोरखपुर जोन- राजन तिवारी, संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेन्द्र सिंह

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट- सुंदर भाटी, हंसराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल दुजाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *