Shadow

नोएडा सिटीजन फॉर्म

री प्रशांत त्यागी जी अध्यक्ष सैक्टर 49 नोएडा द्वारा यह मुद्दे नोएडा सिटीजन फॉर्म* की ओर से लिखकर भेजे गए हैं जो फोनरवा चुनाव से संबंधित है।

नोएडा शहर की बेहतरीन के लिए यह सभी बिंदु बेमिसाल, इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ही फोनरवा अध्यक्ष और सेक्रेटरी जनरल प्रत्याशी का चुनाव होने चाहिए।

यदि नोएडा शहर का समूचा विकास चाहते हैं तो फोनरवा चुनाव के लिए इन सभी बिंदु के मध्य नजर प्रत्याशियों की जवाब दे ही तय होनी चाहिए।

*श्री प्रशांत त्यागी द्वारा लिखा गया संकल्प पत्र इस प्रकार है।*

फोनरवा चुनाव में भाग ले रहे सभी पैनलों से “नौएडा सिटीजन फोरम” ने अपने घोषणा पत्रों में शामिल किए जाने के लिए सामूहिक रूप से जनहित से संबंधित मांगें की।

*नौएडा सिटीजन फोरम*
*”NOIDA CITIZEN FORUM” (NCF)* FONRWA चुनाव में भाग ले रहे सभी पैनलों से *नौएडा एवं इसके नागरिकों के हित में* निम्नलिखित मांगों को अपने *घोषणा पत्र* में शामिल करने की मांग करता है : –

1. FONRWA का कोई भी निर्वाचित सदस्य नौएडा अथॉरिटी में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप (अपने भाई, बेटे, चाचा, मामा, फूफा, दादा, नाना आदि के नाम पर) से *ठेकेदारी* या *सरकारी ठेके* लेने का काम नहीं करेगा यह *घोषणा पत्र* में *घोषित* करें क्योंकि जिस विभाग से आपको जनता की बातें मनवानी हैं यदि उन्ही की चाकरी करने लगोगे तो कैसे जनता की बात को पुरज़ोर तरीके व निष्पक्षता से उठा सकते हो, यह संभव ही नहीं है।
अतः FONRWA में भाग ले रहे पैनल लिखित तौर पर यह घोषित करें कि वो नौएडा अथॉरिटी में ठेकेदारी या अन्य कोई भी लाभ का कार्य नहीं करेंगे और यदि ऐसा करता पाया गया तो उसकी सदस्यता को स्वतः समाप्त माना जाएगा।

*अति महत्वपूर्ण*
डिप्टी रजिस्ट्रार सोसायटीज, मेरठ के द्वारा पंजीकृत नौएडा की समस्त RWAs / AOAs को FONRWA का MEMBER बनाया जाएगा, यह घोषित किया जाए।

2. FONRWA में *अध्यक्ष* व *महासचिव* के पद पर *कोई भी व्यक्ति 2 बार से ज़्यादा नहीं रहेगा,* यह घोषित करें क्योंकि यह *एक गैर राजनीतिक संस्था है* जिसका गठन केवल और केवल नौएडा एवं इसके नागरिकों के उत्थान के लिए किया गया है नाकि राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए, देखने में आया है कि कुछ लोग FONRWA के मंच का उपयोग अपने पर्सनल फायदे के लिए और पोलिटिकल पार्टियों में बड़ी बड़ी पोस्ट पाने के लिए करने लगते हैं और जिस उद्देश्य से FONRWA संस्था का गठन किया गया है उसको खत्म कर कूड़े के ढेर में फेंक देते हैं!
अतः FONRWA को यदि कोई भी RWA सही मायनों में बचाना चाहती है तो सर्वप्रथम *इसके राजनीतिकरण को रोकने* हेतु संकल्पबद्ध तरीके से *एकजुट* होकर कार्य करना होगा अन्यथा जिस दिन FONRWA का अस्तित्व इसके राजनीतिकरण होने के कारण लुप्त हो गया तो इसके लुप्त होने के कारणों में वो RWAs और उनके वो अध्यक्ष या महासचिव भी शामिल होंगे जो आज *अपनी आंखें मूंदें बैठें हैं,* याद रखें वो लोग की इतिहास में उनका नाम काले अक्षरों में लिखा जाएगा क्योंकि उनका गलत निर्णय मुख्य कारण होगा FONRWA के अस्तित्व को खत्म करने में!

3. RWAs को संवैधानिक अधिकार मिले इसके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य किया जाएगा व आवश्यकता पड़े तो कानून के दायरे में रहकर अपनी आवाज को प्रखरता से उठाने के लिए *धरने* पर भी बैठा जाएगा, यह घोषित किया जाए।

4. नौएडा प्राधिकरण अपनी मनमर्जी से बोर्ड बैठकों में निर्णय ले लेता है जिसका नौएडा के नागरिकों को कुछ भी पूर्व अनुमान नहीं होता और उनका पक्ष इन बोर्ड बैठकों में रखने वाला कोई नहीं होता।
अतः FONRWA चुनाव में आने वाले पैनल यह घोषित करें कि नौएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में FONRWA द्वारा नामित सदस्य भी शामिल किया जाएगा इस हेतु निर्वाचित कमेटी शीर्ष प्राथमिकता पर कार्य करेगी और इसे लागू करवाएगी।

5. नौएडा प्राधिकरण में सख्ती से *सिटीजन चार्टर* लागू करवाया जाएगा ताकि प्राधिकरण में व्याप्त *दलाली* प्रथा को समाप्त किया जाए। साथ ही FONRWA या सैक्टर की RWAs जो भी नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से जनहित में कार्य करने को कहेंगें वो कार्य कितने दिनों में पूर्ण होगा *इसका लिखित आश्वासन अधिकारी दें* अन्यथा *सामूहिक रूप से उस अधिकारी का बहिष्कार किया जाएगा* और *नौएडा अथॉरिटी* से उसके *स्थांतरण* के लिए अपने *जनप्रतिनिधियों (M.P. / M.L.A.)* से कहा जायेगा क्योंकि हमें *नौएडा* में *पैसे बटोरने वाले दलाल मानसिकता के अधिकारी नहीं* अपितु *नौएडा व इसके नागरिकों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले काबिल एवं योग्य अधिकारी चाहियें।*

6. *प्रति मास* FONRWA के कार्यालय पर अपने जनप्रतिनिधियों (M.P. / M.L.A.) तथा सत्तारूढ़ (रूलिंग) पार्टी के अध्यक्ष के साथ *सामूहिक बैठक व जनसंवाद के कार्यक्रम* आयोजित किये जायेंगे जिससे संवैधानिक रूप से *RWAs की बातों को सरकार के समक्ष रखकर उनका शीघ्रता से समाधान कराया जा सके।*

7. *जनप्रतिनिधियों के सहयोग से* यदि *आवश्यक* हुआ तो *लोकसभा* और *विधानसभा* में नौएडा अथॉरिटी की बोर्ड बैठकों में FONRWA को शामिल करवाये जाने का मुद्दा उठवाया जाएगा।

8. आज 40 वर्षों से अधिक होने के बाद भी *नौएडा का हर नागरिक यहाँ किरायेदार है,* उसे *अपनी जमीन पर कोई मालिकाना हक नहीं,* जिस घर, मकान, दुकान, फैक्टरी इत्यादि को उसके बच्चे, पत्नी, माता पिता या वो स्वयं अपना माने बैठा है उसको *नौएडा अथॉरिटी कभी भी एक नोटिस से वापिस ले सकती है,* अतः सम्पूर्ण नौएडा को यथाशीघ्र *’फ्रीहोल्ड’* करवाये जाने हेतु कार्यवाही शुरू की जाएगी ताकि यहां के *नागरिकों को अपनी जमीनों का मालिकाना हक प्राप्त हो।*
FONRWA के निर्वाचन में भाग ले रहे पैनल अपने घोषणा पत्र में यह घोषित करें की वो नौएडा को फ्रीहोल्ड करवाएंगे।

9. नौएडा में सालों बाद भी *पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं है और NO CUT ZONE में शामिल होने के बावजूद भी यहां की विद्युत आपूर्ति की बेहद खराब स्थिति है* जिसे सुधारने के लिए *FONRWA का निर्वाचित पैनल* प्राथमिकता पर कार्य करेगा और यदि आवश्यकता पढ़ी तो *नौएडा एवं इसके नागरिकों के अधिकारों* के लिए *आमरण अनशन* भी करेगा, यह घोषित करें।

10. यदि निर्वाचित FONRWA पैनल की कार्यशैली से *नौएडा की 50% RWAs* अपनी *असहमति* जताती हैं तो व अविलंब अपनी कार्यकारिणी को *भंग* कर पुनः *लोकतांत्रिक व्यवस्था* से चुनाव घोषित कर देंगे, यह लिखित रूप से आश्वस्त करें अपने अपने घोषणा पत्रों में।

नौएडा एवं नौएडा के नागरिकों के हित में *”नौएडा सिटीजन फोरम (N.C.F.)* उक्त मांगों को FONRWA चुनाव में भाग ले रहे सभी पैनलों से अपने *घोषणा पत्र* में शामिल किए जाने की मांग करता है।
अब देखना है कि कौन कितने पानी में है…!!!

*”फैसला आपका क्योंकि यह शहर यह आपका…!!!”*

🙏🏻

*”नौएडा सर्वोपरि”*
*- नौएडा सिटीजन फोरम*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *