Shadow

गुरू पर भारी चेला

दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी से निष्कासित कपिल मिश्रा के आरोपों का असर है या फिर बढता जन दबाव कि दिल्ली में सत्येंद्र जैन को लेकर ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। हालांकि सत्येंद्र जैन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अब तक कुछ नहीं बोला है। जहां तक आम आदमी पार्टी की बात करें तो उसका अब तक का रिकॉर्ड अपने विधायकों के साथ खड़े रहने का रहा है। जितेन्द्र तोमर हो या अमान्तुल्ला खान, या फिर अलका लाम्बा, पार्टी अपने सभी विधायकों के साथ कदमताल करती नजर आई। मगर सत्येंद्र जैन के मामले में सुगबुगाहट तब महसूस गयी जब मुख्यमंत्री ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सौ फीसदी दवाओं की उपलब्धता को लेकर मुख्य सचिव को तलब किया। हैरानी इसी बात को लेकर हुई – क्योंकि इसमें न तो स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और न ही स्वास्थ्य विभाग का कहीं कोई जिक्र आया।
कपिल मिश्रा ने पिछले दिनों दिल्ली की राजनीति में अरविन्द केजरीवाल पर आरोपों की बरसात करने के द्वारा बेहद ही खलबली मचा दी थी। कपिल मिश्रा ने जब अरविंद केजरीवाल पर दो करोड़ रुपये नकद लेने के आरोप की बात की थी तो उनके निशाने पर सत्येंद्र जैन ही थे। कपिल ने इस मामले में अरविन्द केजरीवाल के साढू का नाम लिया और जिनकी असमय मृत्यु ने सबका ध्यान आकर्षित किया था। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट कर कपिल को खूब खरी खोटी भी सुनाई। इस पर कपिल थोड़े रक्षात्मक हुए लेकिन इल्जामों की तोप का मुहं सत्येंद्र की ओर से हटा कर पूरी तरह केजरीवाल की तरफ कर दिया।
वहीं 24 जून को कपिल मिश्रा गुरुवार को लोकायुक्त कोर्ट पहुंचे। यहां कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में अपना बयान दर्ज कराया। कपिल मिश्रा ने गवाह के तौर पर बयान दिया।
दरअसल कपिल मिश्रा के आरोपों के बाद एक वकील ने 9 मई लोकायुक्त में शिकायत की थी। शिकायत में अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच की मांग की गई थी। जिसके बाद कपिल मिश्रा का बयान लिया गया।
यह भी ध्यान देने योग्य है कि जब कपिल मिश्रा प्रेस कोंफ्रेंस के माध्यम से अपनी बात रख रहे थे, तब भी मीडिया में खबरें चलीं थीं कि लोकायुक्त कपिल मिश्रा से इस तरह के खुलासे करने से खफा हैं। कपिल मिश्रा ने लोकायुक्त रेवा खेत्रपाल को बताया कि इस मामले में वो सीबीआई में शिकायत कर चुके हैं। इसलिए वो संवेदनशील दस्तावेज और जानकारी सिर्फ सीबीआई को ही देना चाहते हैं।
इस पर रेवा खेत्रपाल ने कहा कि लोकायुक्त सीबीआई, दिल्ली पुलिस और एसीबी से अलग फोरम है। लोकायुक्त ने कपिल मिश्रा से कहा कि जो आरोप आपने मीडिया में लगाए हैं, वो शपथ पत्र के साथ दोहरा सकते हैं।
विदेश यात्राओं का खर्च जानने की मांग

कपिल मिश्रा ने लोकायुक्त से आम आदमी पार्टी नेताओं की विदेश यात्राओं का खर्च जानने की गुजारिश की। कपिल ने कहा कि संजय सिंह, आशीष खेतान, दुर्गेश पाठक, सत्येंद्र जैन और राघव चड्डा की पिछले 3 साल की विदेश यात्रा के खर्च का ब्योरा मांगा जाए। कपिल ने इन नेताओं पर जनता के धन के दुरूपयोग का आरोप लगाया।
टैंकर घोटाले पर भी खुलकर बोले कपिल

कपिल मिश्रा ने लोकायुक्त के सामने जल बोर्ड में 400 करोड़ के घोटाले के बारे में भी बताया। कपिल ने दावा किया कि शीला दीक्षित के कार्यकाल में बड़ा घोटाला हुआ, जिस पर केजरीवाल सरकार ने पर्दा डाला।
साथ ही कपिल मिश्रा ने हवाला फंडिंग का भी लोकयुक्त के सामने बयान दर्ज करवाया। कपिल ने फर्जी कंपनी के नाम पर करोड़ों रूपये की हेरा फेरी का दावा किया। वहीं कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लेते हुए देखने की बात दोहराई। कपिल मिश्रा के अनुसार यदि सीसीटीवी की फुटेज को सील कर दिया जाए तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। लोकायुक्त के सम्मुख कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर सीएम हाउस से पिछले 6 महीने की सीसीटीवी फुटेज सीज करा दी जाए तो इस बात का खुलासा कर सकते हैं कि 2 करोड़ का लेन-देन किस दिन और किस वक्त हुआ। ठ्ठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *