Shadow

Budget 2018

वित्त मंत्री ने टैक्स में बड़ी राहत देते हुए कहा कि पिछले साल के मुकाबले इसे आगे बढ़ाते हुए जिन कंपनियों का टर्नओवर सालाना 250 करोड़ है उन्हें भी कॉर्पोरेट टैक्स में 25 प्रतिशत टैक्स देना होगा। देश के 99 प्रतिशत बहुत छोटे, छोटे व मछोले उद्योगों को फायदा होगा। आयकर स्लैब में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है
अब सरकार ने आठ करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है। वहीं गरीबों के घर भी बिजली से रोशन हों, इसके लिए मोदी सरकार ने सौभाग्य योजना शुरू की है। इस योजना के तहत चार करोड़ गरीब घरों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में अगले वित्तीय वर्ष में दो करोड़ शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा है। अब तक सरकार गांवों में 6 करोड़ शौचालय बना चुकी है। 2022 तक देश में हर गरीब का अपना घर हो, इसके लिए भी सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है। अगले वित्त वर्ष में 51 लाख नए मकान बनाए जाएंगे। वहीं गांवों में आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिए 2018-19 के बजट में सरकार ने 14 लाख करोड़ से ज्यादा का प्रावधान किया है। आम बजट 2018 में 70 लाख नई नौकरियों के सृजन की घोषणा की गई है। रोजगार सृजन के ज्यादा मौके देने जाने पर धयान दिया जाएगा। टेक्सटाइल, लेबर और फुटवियर क्षेत्र में 50 लाख युवाओं को 2020 तक प्रशिक्षण दिए जाने की योजना है। आने वाले 3 साल में नए कर्मचारियों के ईपीएफ में 12 फीसद का योगदान देने की योजना है। ईपीएफ में महिलाओं का योगदान 12 से 8 फीसद करने का ऐलान किया गया। इसके अलावा महिलाओं की मेटर्निटी लीव को 12 सप्ताह से 26 सप्ताह किया गया ताकि महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद मिल सके। वित्त मंत्री श्री जेटली के अनुसार छोटे उद्योगों के लिए 3794 करोड़ खर्च करने की योजना है। व्यापार शुरू करने के लिए मुद्रा योजना के लिए 3 लाख करोड़ के फंड का ऐलान किया गया है। बजट में रेलवे के लिए 148528 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। 5000 किलोमीटर तक का आमान परिवर्तन ब्राडगेज होगा। विद्युतीकरण के क्षेत्र में भी काम को आगे बढ़ाया है। इसके तहत 4000 किमी रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन होगा। 2018-19 में 36000 किलोमीटर ट्रैक बदला जाएगा। कोहरे से बचाव और रेल के सुचारू रूप से चलाने के इंतजाम किए जाएंगे। जल्द सभी ट्रेनों में सीसीटीवी और वाई-फाई लगेंगे। 4000 बिना क्रॉसिंग वाले फाटक खत्म होंगे।
शुरूआत में यह काम 600 स्टेशनों पर होगा। मुंबई लोकल पर 1100 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे और 90 किलोमीटर पटरी का विस्तार होगा। बड़ौदा में बुलेट ट्रेन के लिए संस्थान बनेगा। 25000 से ज्यादा मुसाफिर वाले स्टेशनों पर एस्केलेटर लगेंगे। बेंगलुरू रेलवे नेटवर्क को 17 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए है।
– 12000 वैगन, 5160 कोच व 700 लोकोमोटिव्स का निर्माण किया जाएगा।
– रेलवे के लिए वित्त वर्ष 2019 में 1.48 लाख करोड़ रुपए होंगे खर्च
– 3600 किमी की रेलवे पटरियां बदली जाएंगी
– 4000 किमी रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन होगा
– 4000 बिना क्रॉसिंग वाले फाटक खत्म होंगे
– 600 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा
– 25000 से ज्यादा मुसाफिर वाले स्टेशनों पर एस्केलेटर लगेंगे
– बेंगलुरू रेलवे नेटवर्क को 17 हजार करोड़ रुपये आवंटित
– जल्द ही सभी ट्रेनों में लगेगा वाई-फाई सिस्टम, लगेंगे सीसीटीवी
– मुंबई में 90 किलोमीटर पटरी का विस्तार होगा
स्रोत-दैनिक जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *