
सर्वाइकल कैंसर” से मौत और भारत
सरकार भले ही कुछ भी कहे, देश स्वास्थ्य के इस गंभीर मामले में काफी पीछे है | मेरे सामने एक रिपोर्ट है, जो भारत में सर्वाइकल कैंसर की दशा, गंभीरता और सरकारी प्रयास को दर्शाती है | इस रिपोर्ट के आंकड़े साफ-साफ कहते हैं की एशिया में सर्वाइकल कैंसर के सबसे अधिक मरीज भारत में हैं| यह अध्ययन प्रतिष्ठित विज्ञान पत्रिका “लांसेट” का है | ‘लांसेट’ का यह ताजा अध्ययन है और इस अध्ययन के अनुसार, इस बीमारी से होने वाली 40 प्रतिशत मौतों में से 23 प्रतिशत भारत में और 17 प्रतिशत चीन में होती हैं| बीते वर्ष 2020 में दुनियाभर में इस कैंसर के छह लाख से अधिक मामले सामने आये थे और 3.41 लाख से अधिक मौतें हुई थीं| इनमें से 21 प्रतिशत मामले भारत में ही आये थे| एशिया में यह आंकड़ा 58 प्रतिशत से अधिक का है|
इस रिपोर्ट में रेखांकित किया गया है कि महिलाओं में सबसे अधिक होने वाले कैंसर के प्रकारों में सर्वाइकल क...