ये धुंधली तस्वीर और भटकते रास्ते
भाजपा की दृष्टि से कहे तो यह अत्यंत निराशाजनक स्थिति है। बस चंद महीनों पूर्व जनता के दिलोदिमाग पर छा जाने वाली भाजपा अपने दोनों महारथियों नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कुशल नेतृत्व व उपलब्धियों की लंबी सूची के बावजूद अपने गढ़ महाराष्ट्र व हरियाणा में किए गए दावों व एग्जिट पोल के अनुमानों से खासे पीछे रह गए। हालांकि दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार तो बन गयी किंतु यह पार्टी व संघ परिवार में बढ़ रही गुटबाजी, सत्ता के अवगुण (अहम, भ्रष्टाचार व अय्याशी) और जमीनी सच्चाई को नकारने की जिद के साथ ही बाहरी लोगों को जबर्दस्ती पार्टी में ठूंसने व अपने कद्दावर नेताओं को हाशिए पर धकेलने की कुटिल नीति के परिणाम है जो लोकसभा चुनावों से पूर्व मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिले थे और कुछ दिनों बाद झारखंड व दिल्ली के चुनावों में भी देखने को मिलेंगे।
हम इन दिनों एक नए संघ परिवार के दर्श...