ये रिसते जख्म
भारत एक नए मोड़ पर खड़ा है। पुन: पूर्ण बहुमत से चुनी गई मोदी सरकार की पहल से देश की संसद बहुत सक्रिय है और तेजी से नए कानून बना रही है ताकि जिन भी मामलों में हम पीछे रह गए हैं उनमें समय के साथ कदमताल मिला लें। प्रगति के अनेकों कीर्तिमानों के बीच अंतरिक्ष मिशन चंद्रयान-2 सफलता पूर्वक अपनी यात्रा पर निकल गया है तो एथलेटिक्स में पिछले कुछ दिनों में 6 अंतरराष्ट्रीय पदक जीत 19 वर्षीय हिमा दास ने देश का सीना चौड़ा कर दिया है। मगर इन सब उपलब्धियों के बीच भी कुछ काले धब्बे से रिसते जख्म हर भारतवासी को उद्वेलित कर रहे हैं। देश में लोकतांत्रिक मूल्यों का ह्रास विशेषकर राज्यों में बढ़ते दलबदल के कारण चिंताजनक है ही, वहीं भ्रष्टाचार का जहर अभी भी राष्ट्र की प्रगति में बाधा बना हुआ है। मगर इससे भी बड़ी चिंता देश में पैदा किए जा रहे साम्प्रदायिक तनाव की है जो बहुसंख्यकवाद बनाम अल्पसंख्यकवाद के वर्चस्व क...