Shadow

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने अपने परिचालन के पाँच वर्ष पूरे किये

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने अपने परिचालन के पाँच वर्ष पूरे किये

-अनिल बेदाग-

मुंबई/ बेंगलुरु: भारत के सबसे तेजी से बढ़ते बीमा कंपनियों में से एक गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (डिजिट) ने इस सप्ताह अपने परिचालन का पाँच वर्ष पूरा किया। कंपनी, जिसने बीमा को सरल बनाने के मिशन के साथ अक्टूबर 2017 में अपना परिचालन शुरू किया था, मोटर खण्ड में 4.3 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी रखता है।

     डिजिट पिछले तीन वर्षों (वित्त वर्ष 20 से वित्त वर्ष 22) से जीडीपी के अनुसार निजी सामान्य बीमाकर्ताओं के बीच सबसे तेजी से बढ़ते बीमाकर्ताओं में से एक बना हुआ है, जिसने विकास प्रदान करने का एक ट्रैक रिकॉर्ड स्थापित किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022, 2021 और 2020 में 52.9% का सीएजीआर दर्ज करते हुए 52.68 अरब रुपये, 32.43 अरब रुपये और 22.52 अरब रुपये का राजस्व पोस्ट किया। बीमाकर्ता मोटर, स्वास्थ्य, यात्रा, संपत्ति, समुद्री, देयता, और अन्य बीमा लाइनों के तहत 56 उत्पादों की पेशकश करता है, और स्थापना के बाद से 300 लाख^ से अधिक लोगों की सेवा करने में कामयाब रहा है। 

     वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2022 तक डिजिट का हानि अनुपात 74% था और वित्त वर्ष 2020 के अपने शुद्ध व्यय अनुपात को 42.4% से कम करके वित्त वर्ष 2022 में 38.7% करने में कामयाब रहा, जिससे इसकी परिचालन दक्षता में सुधार हुआ। बीमाकर्ता का संयुक्त अनुपात (अंडरराइटिंग लाभप्रदता का एक माप) वित्त वर्ष 2020 के 117.4% से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 112.7% हो गया है।

      डिजिट इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ जसलीन कोहली ने कहा कि मैं यह देख कर उत्साहित हूँ कि पिछले पाँच वर्षों में डिजिट ने कैसे प्रगति की है। इस महत्वपूर्ण पड़ाव का श्रेय वास्तव में 2500+ कर्मचारियों और भागीदारों की हमारी मजबूत टीम को है, जो पहले दिन से बदलाव की संस्कृति को लाएँ हैं और कंपनी को इन कठिन लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद की है। हम अप्रयुक्त भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार करके, नए ग्राहकों को जोड़ करके और भारतीय बाजार की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को बढ़ाकर अपनी वृद्धि को जारी रखने की उम्मीद करते हैं।  

डिजिट ने निजी और सार्वजनिक सामान्य बीमा कंपनियों से कुल सकल घरेलू उत्पाद के मामले में वित्त वर्ष 2021 के अपनी बाजार हिस्सेदारी को 1.22% से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2022 में 2.12% करने में कामयाबी हासिल की है।* स्थापना के बाद से, यह मोटर खण्ड में बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा करने में भी कामयाब रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *