आज सुबह से ही गूगल पर डूगल के रूप में एक तस्वीर थी. लाल रंग के घोड़े! किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि आखिर गूगल पर वे क्यों हैं? आजकल गूगल अपने डूगल के माध्यम से नित ही नई जानकारी प्रदान कर रहा है. आज गूगल प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार जेमिनी रॉय को अपनी श्रद्धांजली दे रहा है. पश्चिम बंगाल में जन्मे श्री जेमिनी रॉय ने भारतीय कला का एक नया ही रंग दुनिया के सामने रखा. उन्होंने आधुनिकतावादी महान कलाकारों में से एक माना जाता है. कला के प्रति उनके योगदान को सराहते हुए भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया.
उनके चित्रों में संथाल से लेकर जीसस क्राइस्ट तक सभी सिमटे हुए हैं. आज जो घोड़ा गूगल पर डूगल के रूप में है वह उनकी विख्यात पेंटिंग ब्लैक हॉर्स का डूडल संस्करण है.