भारत-इजरायल
दोस्ती का नया दौर
भारत और इजरायल के बीच दोस्ती के रिश्तों को और भी तरोताजा कर गया है इजरायली प्रधानमंत्री का दौरा। हालांकि इस दौरे से पहले कई चर्चाएं इस बात को लेकर भी थीं कि क्या संयुक्त राष्ट्र में यरूशलम मुद्दे पर भारत द्वारा इजरायल के खिलाफ जाने पर दोनों देशों के बीच दोस्ती में बाधा तो नहीं आएगी, मगर इजरायल के प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा कि हालांकि उन्हें भारत के इस कदम से निराशा हुई है, मगर फिर भी दोनों देशों के बीच सुनहरी दोस्ती में कोई दरार नहीं डाल सकता है। भारत के अपने हालिया दौरे के दूसरे दिन इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमारी दोस्ती में अब कुछ नया हो रहा है। हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और नेतन्याहू की हुई बैठक में भारत और इजरायल के बीच साइबर सुरक्षा, तेल और गैस क्षेत्र में सहयोग समेत नौ समझौते हुए।
नेतन्याहू की न?जर में मोदी – क्रंांतिकारी
इजरायली प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री को क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि ‘आप एक क्रांतिकारी नेता हैं और आपके प्रयासों से भारत महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करेगा। आपकी इजरायल यात्रा ने दोनों देशों के संबंधों को एक नए मुकाम तक पहुंचाया। हम दो ऐसे मुल्क हैं जिनका अतीत गौरवशाली है और हम दो ऐसे मुल्क हैं जो अपने वर्तमान पर गर्व करते हैं।’ उन्होंने इस दौरे में भारत के द्वारा यहूदियों को सम्मान देने की भी बात की। भारत और इजरायल की लगभग पच्चीस बरस पुरानी दोस्ती को याद करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि यहूदियों को भारत ने हमेशा गले लगाया।
भारत के संबंध इजरायल से हमेशा से ही मधुर रहे हैं, और दोनों ही देशों के बीच यह सहजता इस समय संभवतया सबसे उच्च स्तर पर है। प्रधानमंत्री मोदी वैसे ही भारत आने वाले हर राष्ट्रप्रमुख को एक सा ही सम्मान देते हैं, और इजरायल तो भारत के लिए विशिष्ट है ही।
भारत के इस दौरे पर इजरायली प्रधानमंत्री न केवल आगरा में ताजमहल देखने गए, बल्कि वे प्रधानमंत्री के साथ गुजरात भी गए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्थानीय भाषा की महत्ता बहुत अच्छी तरह समझते हैं, और शायद यही कारण है कि उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत हिब्रू में की। उन्होंने हिब्रू में स्वागत करते हुए कहा, मेरे अच्छे दोस्त का भारत में स्वागत है। 25 साल की ये दोस्ती काफी अहम है। नेतन्याहू के भारत आने पर खुशी हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में इजरायल के पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा का स्वागत किया। इसके बाद नेतन्याहू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद बेंजामिन ने पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि शांति और खुशहाली के लिए दोनों देशों की साझेदारी अहम है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इजरायल दौरे से हमारी दोस्ती शुरू हुई।
नेतन्याहू ने कहा, ‘पीएम मोदी के इजरायल दौरे से दोस्ती का ये सिलसिला शुरू हुआ, जिसने दोनों देशों के बीच संबंधों में उत्साह पैदा किया। ये दौरा मेरी पत्नी और मेरे साथ इजरायलवासियों के लिए काफी अहम है। Ó
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तो?ड़कर इजरायली प्रधानमंत्री का स्वागत किया
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जब 6 दिनों के दौरे पर भारत पहुंचे, तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रोटोकॉल तोड़कर अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से गले मिलकर दिल्ली एयरपोर्ट पर पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया था। इसके अलावा पीएम मोदी ने नेतन्याहू के लिए डिनर का भी आयोजन किया था।
इजरायली प्रधानमंत्री का भारत का दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, तेल, गैस, रिन्यूवेबल एनर्जी, एयरपोर्ट्स के लिए संशोधित प्रोटोकॉल, साइबर सुरक्षा और फिल्मों के निर्माण जैसे क्षेत्रों में कई एमओयू पर 9 समझौतों पर सहमति बनी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसके बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि दोनों देशों के बीच 9 समझौतों पर सहमति बनी है। इस दौरान मोदी और नेतन्याहू के बीच काफी गर्मजोशी देखने को मिली। दोनों ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की। नेतन्याहू ने तो यहां तक कह दिया कि जब मोदी इजरायल दौरे पर आए थे तो उनका कार्यक्रम किसी रॉक कॉन्सर्ट की तरह था। पत्रकारों से बात करते हुए इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि हालांकि संयुक्त राष्ट्र में यरूशलम मुद्दे पर भारत द्वारा इजरायल के खिलाफ वोट किए जाने से उनके देश को ‘निराशा हुई। लेकिन इससे दोनों देशों के संबंधों पर फर्क नहीं पड़ेगा। पिछले महीने भारत उन 127 देशों में शामिल था, जिन्होंने यरूशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया फैसले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा में मत दिया था। ठ्ठ