Shadow

ईश्वर जो करता है, अच्छा ही करता है -कर्नाटक के आज चुनाव के परिणाम

ईश्वर जो करता है, अच्छा ही करता है –
कर्नाटक के आज चुनाव के परिणाम
भविष्य में कुछ और ख़ुशी दे सकते हैं –

यह सत्य है कर्नाटक चुनाव में भाजपा हार गई और कांग्रेस को अच्छी जीत मिली है – लेकिन हार जीत जीवन का हिस्सा है, अलबत्ता यह निश्चित है कि कांग्रेस ने जो रूप दिखाया था चुनाव से पहले, उससे जनता को भयंकर परिणाम भुगतना पड़ेगा –

आज EVM को विपक्ष ने चरित्र प्रमाणपत्र दे दिया अन्यथा तो आज एक बार फिर उसका “बलात्कार” हो जाता –

सीट भले ही भाजपा की 64 रह गई परंतु पिछले चुनाव में मिले वोट प्रतिशत 36.2% से केवल 0.4% कम होकर 35.8% हुआ है लेकिन JDS का वोट 5% गिरा जो कांग्रेस को मिला और उसका वोट 5% बढ़ कर 43.1% हुआ और इसी 5% ने सारा खेल बदल दिया –

पिछले विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में 52% वोट मिले थे यानी विधानसभा से 16% ज्यादा और कांग्रेस के वोट 38% से घटकर 32% रह गए थे जिस वजह से 26 लोकसभा सीट में से भाजपा को 24 सीट मिली थी – ऐसा ही राजस्थान और मध्यप्रदेश में हुआ था –

एक चैनल के अनुसार कर्नाटक में केवल 2% मुसलमानों ने भाजपा को वोट दिया है जबकि कांग्रेस को 98% ने – इतना ही नहीं शाम होते होते बेंगलुरु में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगे हैं, उस पाकिस्तान के जो आज आग में झुलस रहा है –

आज ज्यादा लिखने की जरूरत नहीं है परंतु अब भाजपा को नीतिगत बदलाव करना पड़ेगा और सबका साथ सबका विश्वास का नारा त्यागना होगा – जो कौम किसी हाल में भाजपा को वोट नहीं देती उस पर करदाता का पैसा लुटाने का कोई औचित्य नहीं है – भले ही पाकिस्तान का मुसलमान आज आटे दाल के लिए कह रहा है कि उन्हें मोदी चाहिए परंतु हिंदुस्तान के मुसलमान को सबकुछ मोदी से मिलने के बाद भी मोदी को हटाना है –

कहीं यह नीति भाजपा के अपनों को उससे दूर न कर दे और इसलिए अब सावधान हो जाना चाहिए – कई राज्यों में सरकारें केवल मुसलमानों के कल्याण के कार्यक्रम बना रहे हैं, या तो उन पर रोक लगाई जाए या फिर खुल कर केंद्र और राज्यों में भाजपा सरकार केवल हिंदुओं के लिए योजनाएं बनाएं –

अब पृथ्वीराज चौहान की नीति पर चलने का कोई फायदा नहीं है – कोई कुछ नहीं समझेगा, उन्हें विकास की जरूरत है ही नहीं तो क्यों उनकी चिंता की जाए जो हर समय आपकी पीठ में खंजर उतारने को तैयार रहते हैं –

और हां जब कर्नाटक की महिलाओं को 2000 रुपए महीने के मिलने और 300 यूनिट फ्री बिजली मिलनी शुरू हो जाए तो बता देना – वैसे अब कुछ दिन बाद The Kerala Story की तरह The Karnataka Story बनाने की भी जरूरत पड़ जाएगी –

(सुभाष चन्द्र)
“मैं वंशज श्री राम का”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *