Shadow

उत्तरप्रदेश में आयोजित जनसभा में अमित शाह द्वारा दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

  • जब पुलवामा में हमारे 40 जवान शहीद हुए थे और उसके बाद जब वायुसेना द्वारा एयरस्ट्राइक किया गया तो पूरे देश में उत्साह का माहौल था. लेकिन तब 2 जगह मातम भी मनाया जा रहा था. एक तो पाकिस्तान में और दूसरा सपा-बसपा और कांग्रेस पार्टी के खेमे में.
  • चुनाव आया है तो बहन मायावती कहती हैं कि हम गरीबों के लिए काम करेंगे, लेकिन मैं पूछना चाहता हूँ कि बड़े-बड़े धनपतियों को जो आपने टिकट दिया है वो गरीबों के भले के लिए दिया है क्या?
  • यूपी में सपा-बसपा का गुंडाराज चलता था. पश्चिमी यूपी से लोग पलायन करते थे. आज पलायन कराने वाले पलायन कर गए हैं. एक जमाना था गुंडों से पुलिस डरती थी, आज गुंडे गले में बोर्ड लटकाकर घुमते हैं, ये काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है.
  • राहुल बाबा, मायावती जी और अखिलेश जी को जितना रोना है वो रोते रहें, फिर से एक बार मोदी सरकार बनते ही देश भर में से घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकालने का काम भाजपा सरकार करेगी.
  • नरेन्द्र मोदी सरकार ने दलित समाज के उत्कर्ष और उत्थान के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं. जब चुनाव आता है तब बहन जी को आम्बेडकर जी याद आते हैं. लेकिन चुनाव जीतने पर वो केवल अपनी मूर्तियां ही लगवाती हैं.
  • JNU में नारे लगे भारत तेरे टुकड़े होंगे और राहुल गांधी वहां जाकर कहते हैं कि आपको अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है. राहुल बाबा हमे और हमारी पार्टी को गाली दे लीजिये. लेकिन अगर कोई देश विरोधी नारे लगाएगा तो उसे हम जेल की सलाखों के पीछे भेजकर रहेंगे.
  • राहुल बाबा और बुआ-भतीजा आप आतंकवादियों के साथ इलू-इलू करो. लेकिन ये मोदी सरकार है, अगर पाकिस्तान की तरफ से गोली आएगी तो इधर से गोला जाएगा. हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे.
  • कश्मीर में राहुल गाँधी के साथी उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए. कांग्रेस पार्टी को इसपर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वो उमर अब्दुल्ला के बयान से सहमत है?
  • पिछले पांच साल में मोदी जी ने, ‘गरीबी हटाओं का नारा’ देने वालों को सिखाने का काम किया है कि गरीबी कैसे दूर होती है.
  • 13वें वित्त आयोग में केंद्र की कांग्रेस सरकार ने 3 लाख 30 हजार करोड़ रुपए उत्तरप्रदेश को दिए थे. जबकि मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत 10 लाख 27 हजार 323 करोड़ रुपए यूपी के विकास के लिए दिया है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज उत्तरप्रदेश के बदायूं और शाहजहांपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में जहाँ भी मैं जाता हूं. कश्मीर से कन्याकुमारी और असम से गुजरात तक सब जगह मोदी-मोदी के ही नारे सुनाई देते हैं. देश की जनता तय करके बैठी है कि अगले प्रधानमंत्री मोदी जी ही होंगे. श्री शाह ने महागठबंधन पर हमले बोलते हुए कहा कि महागठबंधन वाले देश का विकास नहीं कर सकते हैं. महागठबंधन की कोई नीति नहीं है, कोई नेता नहीं है. ये आतंकवादियों को जवाब दे सकते हैं क्या? ये सत्ता स्वार्थ के कारण एकजुट हुए हैं. सपा-बसपा की सरकारों ने किसानों का गेहूं-धान कभी नहीं खरीदा. योगी जी की सरकार ने 1.5 गुना समर्थन मूल्य के साथ किसानों का गेहूं-धान खरीदने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार अपने कार्यकाल में ऐसी 133 योजनाएं लाई है, जो गरीबों और उत्तर प्रदेश के कल्याण के लिए हैं. सपा-बसपा वाले कभी ऐसी योजनाएं नहीं ला सकते हैं. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में सपा-बसपा का गुंडाराज चलता था. पश्चिमी यूपी से लोग पलायन करते थे. आज पलायन कराने वाले पलायन कर गए हैं. एक जमाना था गुंडों से पुलिस डरती थी, आज गुंडे गले में बोर्ड लटकाकर घुमते हैं, ये काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. श्री शाह ने उत्तरप्रदेश के विकास पर कहा कि 13वें वित्त आयोग में केंद्र की कांग्रेस सरकार ने 3 लाख 30 हजार करोड़ रुपए उत्तरप्रदेश को दिए थे. जबकि मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत 10 लाख 27 हजार 323 करोड़ रुपए यूपी के विकास के लिए दिया है. बदायूं के विकास पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने बदायूं में 9,400 गरीब आवास बनाए हैं, 75 हजार लोगों का बीमा किया है, 80 हजार लोगों के बैंक एकाउंट खोले हैं, 75 हजार किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिया है, 2 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया है. भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कल हमने अपना संकल्प पत्र देश के सामने रखा है और ये मात्र घोषणा पत्र नहीं है अपितु देश को महान बनाने का दस्तावेज है इसमें देश के सभी किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, छोटे तथा खेतिहर किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन की योजना, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना, धारा 370, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज या परास्नातक मेडिकल कॉलेज की स्थापना, 40 लाख रुपये तक का टर्न ऑवर जिन व्यापारियों का है उन्हें जीएसटी से मुक्ति दी जाएगी, 7 लाख से कम टर्न ऑवर वाले सभी व्यापारियों को इनकम टैक्स से मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण प्रावधान हैं. श्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने सबसे बड़ा काम किया है देश को सुरक्षित करने का. जब पुलवामा में हमारे 40 जवान शहीद हुए थे और उसके बाद जब वायुसेना द्वारा एयरस्ट्राइक किया गया तो पूरे देश में उत्साह का माहौल था. लेकिन तब 2 जगह मातम भी मनाया जा रहा था. एक तो पाकिस्तान में और दूसरा सपा-बसपा और कांग्रेस पार्टी के खेमे में. राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं कि आतंकवादियों से बात करो. श्री अमित शाह ने कांग्रेस, बसपा-सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल बाबा और बुआ-भतीजा आप आतंकवादियों के साथ इलू-इलू करो. लेकिन ये मोदी सरकार है, अगर पाकिस्तान की तरफ से गोली आएगी तो इधर से गोला जाएगा. हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा कोई आतंकवादी संगठनों से बातचीत नहीं करने वाली है. नरेन्द्र मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. अगर आतंकियों ने फिर से गलती की तो फिर से उनके परखच्चे उड़ाए जाएंगे. श्री शाह ने कहा कि कश्मीर में राहुल गाँधी के साथी उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए. कांग्रेस पार्टी को इसपर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वो उमर अब्दुल्ला के बयान से सहमत है? भारतीय जनता पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के साथी कश्मीर को भारत से अलग करने की बात करते हैं. लेकिन कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता. कश्मीर हिंदुस्तान का है और रहेगा. भाजपा अध्यक्ष ने उत्तरप्रदेश की जनता से आह्वान किया कि फिर एक बार मोदी सरकार बनाइये और देश और राज्य का विकास सुनिश्चित करिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *