Shadow

एक कार्यकर्ता का मोदी सरकार के लिए एजेंडा

इस वर्ष हुए आम चुनाव में भाजपा को 303/542 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ है. अगले 5 वर्षों तक श्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन रहेंगे और देशहित के कार्य करेंगे. एक नागरिक होने के नाते मेरी भारत सरकार से निम्नलिखित अपेक्षाएं हैं और मुझे आशा है, श्री नरेंद्र मोदी जी इस दिशा में कार्य करेंगे :
1. हिंदी को भारत की राष्ट्रभाषा बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास, संसद और न्यायपालिका से अंग्रेजी की विदाई, अंग्रेजी के स्थान पर देशी भाषाओं को प्रोत्साहन
2. रेलों में खान-पान, शौचालय, स्वच्छता और सुरक्षा-सम्बन्धी सुधार. जनरल क्लास में भीड़ का उचित प्रबंधन
3. विदेशी संग्रहालयों में विद्यमान भारतीय पुरा-सम्पदा को भारत वापस लाने सम्बन्धी ठोस और निर्णायक पहल
4. केवल बौद्ध ही नहीं, अपितु रामायण-संस्कृति और शाक्त परंपरा के आधार पर विदेशों से सम्बन्ध सुदृढ़ किए जाएं.
5. न्यायालयों में काले कोट की अनिवार्यता और विश्वविद्यालयों में दीक्षान्त समारोह में गाउन को समाप्त किया जाए।
6. सरकार यह सुनिश्चित करे कि देश के सभी स्थानों पर खाद्य पदार्थों का मूल्य एक समान हो.
7. भारत की प्राचीनतम भाषा संस्कृत और उसमें निबद्ध विशाल साहित्य के संरक्षण और अध्ययन के लिए अलग से ‘संस्कृत-मंत्रालय’ का निर्माण; संस्कृत के क्षेत्र में रोजगार-सृजन।
8. संस्कृत-साहित्य को संरक्षित और प्रकाशित करनेवाले देश के पुराने संस्थाओं, जैसे– खेमराज श्रीकृष्णदास और गीताप्रेस इत्यादि को ‘राष्ट्रीय धरोहर’ घोषित किया जाए, जिससे ऐसी संस्थाएं केवल आर्थिक स्थिति ख़राब होने से बंद न हो जायें.
9. देश के प्रत्येक गाँव में एक गुरुकुल की स्थापना, जहाँ पारम्परिक शिक्षा और डिग्री की व्यवस्था हो।
10. सम्पूर्ण भारत में गो-सम्पदा की रक्षा हो और उसकी हत्या पर कठोरता से प्रतिबन्ध लगे। काले हिरण और बाघ की हत्या की तरह गोहत्या करनेवाले के लिए भी कठोर दण्ड का प्रावधान।
11. सरकार देश की जनता के सामने स्पष्ट करे कि क्या भारत अभी भी ब्रिटेन का उपनिवेश है और क्या वह कॉमनवेल्थ का सदस्य रहने के लिए बाध्य है?
12. देश की जनता यह जानना चाहती है कि आज़ादी के सिपाही नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का देहावसान कब और किन परिस्थितियों में हुआ?
13. ‘देशद्रोह’ की परिभाषा तय हो और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर देशविरोधी कृत्य या नारे लगानेवाले पर तुरंत दण्डात्मक कार्रवाई की जाए.
14. ‘अल्पसंख्यक’ की परिभाषा तय हो और जो वास्तव में संविधानसम्मत अल्पसंख्यक हैं, उन्हीं को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिले.
15. अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के 70 एकड़ के परिसर में शीघ्र राम मंदिर बने, इसके लिए सरकार खुद पहल करे, ताकि वर्षों से चली आ रही वैमनस्यता समाप्त हो. मुसलमानों को जन्मभूमि परिसर से बाहर अन्यत्र कुछ स्थान दिया जाए, जिसपर वह मस्जिद बना लें.
16. पाकिस्तान से सभी तरह के सम्बन्ध तोड़कर उसे विश्व मंच पर अलग-थलग करना और उसे निरंतर कमज़ोर करके अखंड भारत के लिए प्रयास
17. जनसंघ के ३ राष्ट्रीय अध्यक्षों— डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, आचार्य रघुवीर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की हत्या की जाँच हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *