एमसीडी चुनावों में करारी हार के बाद अब आम आदमी पार्टी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। कहा यह भी जा सकता है कि यह पार्टी में बढ़ते असंतोष को थामने की कवायद है. पंजाब चुनावों के दौरान भी संजय सिंह और दुर्गेश पाठक पर पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगे थे और इन नेताओं को लेकर बहुत ही गुस्सा कार्यकर्ताओं में था. बुधवार शाम को पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष रहे दिलीप पांडे ने इस्तीफा दे दिया था और अब गुरुवार सुबह सुबह ही कई अन्य नेताओं ने भी अपने इस्तीफे सौंप दिए। संजय सिंह और दुर्गेश पाठक दोनों को ही अरविन्द केजरीवाल का नज़दीकी माना जाता है और आज इन दोनों ने भी अपने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है । उनके पास पंजाब चुनावों की जिम्मेदारी थी। इन नेताओं के अलावा दिल्ली प्रदेश के प्रभारी आशीष तलवार ने भी एमसीडी चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है।