Shadow

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यूक्रेन से स्वदेश लौटे भारतीयों के पहले जत्थे की अगवानी की

केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने यूक्रेन से स्वदेश लौटे भारतीयों के पहले जत्थे का स्वागत किया। इन भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की पहली निकासी उड़ान एआईसी 1944 आज शाम 7.50 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। इस विमान ने आज दोपहर रोमानिया के बुखारेस्ट के हेनरी कोंडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। विमान में 219 यात्रियों को स्वदेश लाया गया है, जिनमें ज्यादातर भारतीय छात्र हैं।

श्री पीयूष गोयल ने कहा, “मुंबई हवाई अड्डे पर यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए भारतीयों के चेहरों पर मुस्कान देखकर खुशी हुई।”

श्री गोयल ने स्वदेश पहुँचे यात्रियों से कहा कि वे अभी भी यूक्रेन में अपने मित्रों से बात करें और उन्हें किसी प्रकार की चिंता न करने के लिए आश्वस्त करें। उन्होंने कहा कि सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। मंत्री महोदय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की है और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा पर जोर दिया है। श्री गोयल ने बताया कि रूसियों ने भी सभी भारतीयों को सुरक्षित निकालने में सहायता करने का वादा किया है।

श्री गोयल ने कहा कि भारतीयों को सुरक्षित  निकालने के लिए और उड़ानें संचालित की जा रही हैं और दूसरी उड़ान के रविवार प्रातःकाल में दिल्ली में उतरने की संभावना है।

मंत्री महोदय ने राष्ट्रीय उद्देश्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताने के लिए एयर इंडिया को हदय से धन्यवाद दिया, उनके साथ ही स्वदेश पहुँचे सभी यात्रियों ने भी तालियां बजाकर अपना आभार जताया।

स्वदेश आने वाले यात्रियों के परिजन मुंबई हवाईअड्डे पर अपनों के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *