मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना का मुम्बई में आज निधन हो गया। 70 वर्षीय विनोद खन्ना कैंसर से पीड़ित थे। हाल ही में उनकी एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें वे बेहद कमजोर नजर आ रहे थे। विनोद खन्ना अभिनय के साथ साथ राजनीति में सक्रिय थे और वे गुरदासपुर से सांसद रह चुके थे. विनोद खन्ना ने मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अंतिम सांस ली।
विनोद खन्ना ने अपने फिल्मी जीवन में कई यादगार फिल्में दीं. उन्हें ‘मेरे अपने’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘इम्तिहान’, ‘इनकार’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘लहू के दो रंग’, ‘कुर्बानी’, ‘दयावान’ और ‘जुर्म’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है।