बल्लभगढ़ के निकिता तौमर हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इस प्रकरण की एसआईटी जांच शुरू हो चुकी है, वहीं तौसीफ के कबूलनामे के बाद जिस हथियार से निकिता की हत्या की गई थी, पुलिस ने वह भी बरामद कर लिया है। इसके साथ साथ तौसीफ को हथियार देने वाला आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने एक टवीट के जरिए यह जानकारी लोगों को दी है। अनिल विज ने यह भी बताया है कि निकिता मर्डर केस की सुनवाई के लिए विशेष अदालत का गठन किया जा रहा है, ताकि इस केस की जल्द से जल्द सुनवाई हो।
इस तरह से हुई निकिता की हत्या-
बता दें कि हरियाणा के बल्लभगढ़ में रहने वाली निकिता तौमर की हाल ही में मेवात के रहने वाले तौसीफ नामक युवक ने दिन दहाड़े इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी थी कि वह मुस्लमान नहीं बनना चाहती थी। कॉलेज से बाहर निकलकर जब वह अपने घर जा रही थी, तभी तौसीफ ने उसका अपहरण करना चाहा। मगर निकिता ने उसका विरोध किया तो तौसीफ ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है। यह एसआईटी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। निकिता की हत्या के सभी आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। इस हत्याकांड में जिस आई-20 कार का प्रयोग किया गया है, वह दिल्ली के किसी शख्स के नाम पर है। पुलिस ने उस व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। निकिता के अपहरण का प्रयास तोसीफ ने सन् 2018 में भी किया बताया जा रहा है । हतयााा
विज ने कांग्रेस पर फोड़ा बम-
इस बीच गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि इस मामले की जांच 2018 से ही शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि दो साल पहले कांग्रेस नेताओं के प्रभाव व हस्तक्षेप के चलते इस मामले को दबा दिया गया था, लेकिन वह अब किसी की दबंगई नहीं चलने देंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि इस केस की सुनवाई तेज गति से होगी। फरीदाबाद पुलिस को जल्द से जल्द चालान पेश करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि उनके पास सभी मजबूत साक्ष्य हैं और आरोपियों को कठोर सजा अवश्य मिलेगी।