Shadow

फुकेट रवाना हुई भारतीय कुंग फू टीम

भारत का नाम रोशन करें कुंग फू खिलाड़ी : राहुल भटनागर
फुकेट रवाना हुई भारतीय कुंग फू टीम
नई दिल्ली। भारतीय कुंग फू टीम आज खेल मंत्रालय के सचिव राहुल भटनागर से मिली। श्री भटनागर ने शुभकामनाएँ देते हुए अपेक्षा की कुंग फू खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा मेडल जीत कर भारत का नाम रोशन करें।
यह जानकारी कुंग फू फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एस एम बोबडे ने बताया गया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन थाईलैंड कुंग फू फेडरेशन तथा अंतर्राष्ट्रीय कुंग फू संघ के द्वारा दिनांक 28 से 31 दिसंबर 2018 तक थाईलैंड के फुकेट केंद्र सेफान हिन स्टेडियम में किया जाएगा इसमें 64 देशों के 3000 खिलाड़ियों के द्वारा विभिन्न 140 वर्ग में प्रतिभागिता की जाएगी ।
11 वीं राष्ट्रीय कुॅग फू प्रतियोगिता तमिलनाडु में चयनित खिलाड़ियों का मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन कार्यालय में भारतीय टीम को शुभकामनाएं प्रदान की मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर टीम की गत वर्ष की स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी कुमारी खुशी कुमारी संस्कृति आकाश आनंद और मंजू को किट प्रदान की और आशीर्वाद विजेता होने का आशीर्वाद प्रदान किया। भारतीय कुंग फू टीम फुकेट में कुम्भ मेले का व्यापक प्रचार प्रसार करेगी।

भारतीय टीम इस प्रकार है:

आकाश आनंद तलवारबाजी उत्तर प्रदेश कुमारी खुशी पतली तलवारबाजी उत्तर प्रदेश संस्कृति त्रिपाठी फाइट 35 केजी सब जूनियर कैटेगरी मंजू ताई ची उत्तर प्रदेश मनोज कुमार कुंज चकरा तेलंगाना श्री विनोद कुमार तेलंगाना पुनीत कुमार गदम केरल गणेश कटे तेलंगाना हरिनारायण चलोनिवासन केरल इस टीम के प्रबंधक राजेंद्र कुमार गौतम, प्रशिक्षक ज्ञान प्रकाश प्रशिक्षक फाइट गाजुला साई कुमार और टीम का लीडर शिशुपाल सिंह को बनाया गया है भारतीय टीम दिनांक 27 दिसंबर को दिल्ली से रवाना होगी इस अवसर पर इस अवसर पर उत्तर प्रदेश संघ के पदाधिकारी डीडी पांडे, विपिन कुमार सहित अन्य लोगों ने भारतीय उत्तर प्रदेश कुंग फू टीम में चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *