Shadow

भारत और संयुक्त अरब अमीरात अगले महीने तक व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) को पूरा करेंगे: श्री पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) को अगले महीने तक पूरा कर लेंगे। इंडिया ग्लोबल फोरम, यूएई-2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक या अगले महीने तक बातचीत पूरी हो जाएगी। इस प्रकार यह दो देशों के बीच संभवत: अब तक का सबसे तेज व्यापार समझौता होगा।’

श्री गोयल ने कहा कि यह समझौता दोनों देशों के लिए पारस्परिक रूप से लाभप्रद साबित होगा जो एक-दूसरे के बाजार तक पहुंच सुनिश्चित करेगा। ‘इस समझौते की कुछ बातें अपने प्रकार की पहली हैं खासकर दोनों देशों के संदर्भ में।’

श्री गोयल ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले साल कोविड से निपटने के लिए लगाए गए काफी सख्‍त लॉकडाउन के कारण हुए संकुचन से काफी हद तक उबरने में समर्थ रही है। उन्‍होंने कहा, ‘हम काफी आकर्षक विकास दर देख सकते हैं- दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर की अवधि में हमने 8.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जो आज दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती विकास दर में से एक है। हमारा निवेश अब तक के उच्चतम स्तर पर है। हाल के महीनों में हमें कुछ मामलों में सर्वाधिक एफडीआई या एफपीआई हासिल हुए हैं। भारतीय कंपनियां कहीं अधिक अनुपालन के साथ वृद्धि और कहीं अधिक लाभप्रद वृद्धि दर्ज कर रही हैं। पिछले कुछ महीनों के दौरान हमारा निर्यात मर्केंडाइज एवं सेवा यानी दोनों मोर्चों पर सर्वकालिक ऊंचाई पर रहा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *