वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत विश्व को यह दिखा रहा है कि किस तरह डिजिटल प्लेटफॉर्मो का उपयोग करके व्यापक परिवर्तन लाया जाता है। श्री गोयल ”इंडिया ऐट 2030 : डिकेड ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन” विषय पर 19वें वार्षिक हार्वर्ड इंडिया सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में बनाई नीतियों ने अगले 25 वर्षों के लिए, जब हम इंडिया@100 मनाएंगे, आधार तय कर दिया है।
विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संबोधन में श्री गोयल ने कहा कि हम भारत में व्यवसाय में सुगम्यता लाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। हम समान रूप से अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार के साथ जीवन को सुगम्य बनाने के प्रति भी संकल्पबद्ध हैं। सरकार अथक रूप से इस विज़न की दिशा में काम कर रही है। हाल ही में हमने पीएम गतिशक्ति नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर मास्टर प्लान लॉन्च किया है जो भारत को अवसंरचना की आवश्यकताओं तथा उन्हें लागू करने की योजना बनाने में सहायक होगा।
श्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है, ‘भारत विश्व के लिए आशा का गुलदस्ता है।’ उन्होंने कहा कि निर्यात, निवेश तथा स्टार्टअप के तीन इंजनों की शक्ति से वैश्विक पॉवर हाउस बनने का आधार रख दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान भी भारत ने अपनी सभी अंतर्राष्ट्रीय वचनबद्धताओं विशेषकर सेवा क्षेत्र में अपनी वचनबद्धताओं को पूरा किया और अपने को विश्व के लिए विश्वसनीय साझेदार बनाया।
श्री गोयल ने कहा कि भारत की प्रौद्योगिकी, प्रतिभा तथा स्वभाव विश्व के लिए आशा ला रहा है।
उन्होंने कहा कि वस्तुओं और सेवाओं दोनों में हमारा निर्यात भारत के इतिहास में अब-तक सर्वाधिक रहा है। हम और बड़े ढंग से आगे बढ़ने की आशा करते हैं। हमारे स्टार्टअप ने 2021 को यूनिकार्न का वर्ष बना दिया। अभी 60 यूनिकार्न तथा 60,000 से अधिक स्टार्टअप्स पंजीकृत हुए हैं।
श्री गोयल ने बताया कि हमने संयुक्त अरब अमीरात के साथ व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर किया है। यह विश्व में सबसे तेज वार्ता का द्विपक्षीय एफटीए है।
हार्वर्ड इंडिया डायसपोरा से भारत की विकास की कहानी का हिस्सा बनने का आग्रह करते हुए श्री गोयल ने विद्यार्थियों को कदम उठाने के लिए तीन सूत्र दिये।
आप जहां कहीं भी जायें और जो कुछ भी करें, अपने साथ भारत का एक हिस्सा रखें। सेवा को अपना दर्शन बनाएं और देश को देने का प्रयास करें।
टॉयर II तथा टॉयर III शहरों और पालिका स्कूलों के विद्यार्थियों का मेंटर बनें और उन्हें प्रेरित करें।
किसानों, दस्तकारों तथा बुनकारों तथा छोटे खुद्रा दुकानदारों को लिए नवाचारी समाधान उपलब्ध करायें और विश्व के लिए आत्मनिर्भर भारत तथा मेक इन इंडिया के लक्ष्यों को साकार करने में मदद करें।
मार्क जुकरबर्ग का हवाला देते हुए श्री गोयल ने कहा, ‘मैं यहां कुछ बड़ा करने के लिए हूं, बाकि सब अस्थाई है।’ उन्होंने कहा कि भारत देश को बदलने और 135 करोड़ लोगों के जीवन परिवर्तन लाने की दिशा में लंबी छलांग लगाने के लिए तैयार हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का हवाला करते हुए श्री गोयल ने कहा, ”भारत विश्व का 1/6 भाग है इसलिए जब भारत प्रगति करता है तो विश्व प्रगति करता है, जब भारत सुधार करता है तो विश्व बदलता है।”