केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने सोनीपत, हरियाणा में 297 किलोमीटर लंबाई की 2,872 करोड़ रुपये की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं में शामिल जींद से गोहाना राजमार्ग का निर्माण एनसीआर, सोनीपत, नरवाना और पंजाब को संपर्क प्रदान करेगा। श्री गडकरी ने कहा कि 2 लेन की भिवानी-मुंधल-जींद सड़क के निर्माण से राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर और उत्तर प्रदेश तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
माननीय मंत्री ने कहा कि 98 किमी लंबे 2-लेन के झज्जर से लोहारू राजमार्ग के निर्माण से हरियाणा, राजस्थान, एनसीआर और उत्तर प्रदेश के साथ बेहतर संपर्क स्थापित होगा और किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन मार्गों से समय की बचत होगी और साथ ही लोगों की आवाजाही में सुविधा होगी, वाहनों के रखरखाव की लागत कम होगी, दुर्घटनाएं कम होंगी और क्षेत्र में रहने वाले लोगों के रोजगार में वृद्धि होगी। इसके साथ ही किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री, जनरल डॉ. वी.के. सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, राज्य के मंत्री और सभी सांसद-विधायक, अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।