भारत और बांग्लादेश ने अपने सम्बन्धों को बढ़ावा देने के लिए रक्षा और असैनिक परमाणु सहयोग के रणनीतिक क्षेत्रों में लगभग दो दर्जन से अधिक समझौते किए।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ चर्चा करते हुए परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए 4.5 अरब अमरीकी डालर के रियायती ऋण की घोषणा की।
दोनों देशों के बीच तीस्ता जल समझौते पर भी बात हुई और प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे पर भारत की प्रतिबद्धता को आश्वासन दिया।