Shadow

अमेरिका ने गिराया अफ्गानिस्तान पर सबसे बड़ा गैर परमाणु बम

अमेरिकी सेना ने सीरिया में हमले के बाद अब अफगानिस्तान का रुख किया है. पेंटागन के अनुसार कल स्थानीय समय के अनुसार शाम 7 बजे अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के परिसर में सबसे बड़ा गैर परमाणु बम गिराया गया. पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा कि इस बम का प्रयोग सबसे पहली बार किया जा रहा है. यह अमेरिका का सबसे शक्तिशाली बम है. इसे मदर ऑफ आल बम्स कहा गया है. इस घटना ने एक बार फिर से संघर्षों के तेज होने की आशंका में वृद्धि कर दी है. यह कुल 9797 किलोग्राम का है. अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के अचिन जिले में गुफाओं में यह कार्यवाही की गयी. इन्हीं गुफाओं में आईएस आतंकियों का डेरा बताया जाता है. अभी नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *