यह लिंक एक वामपंथी वेब स्क्राल का ही है। ठीक से पूरी खबर पढ़िये, एक-एक मीडिया और पत्रकार के झूठ का पर्दाफाश किया गया है। मप्र के
भिंड में ईवीएम का झूठ फैलाने वाले पत्रकारों और उनके संपादकों से भी बात की गयी है, और सबकी झूठ उनके मुंह पर पकड़ी गयी है।
इस झूठ को सबसे पहले दैनिक भास्कर ने फैलाया। आपको यह बता दूं कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने भास्कर के मालिकों को अवैध रूप से कोयला
इस झूठ को सबसे पहले दैनिक भास्कर ने फैलाया। आपको यह बता दूं कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने भास्कर के मालिकों को अवैध रूप से कोयला
खदान आवंटित किया था, जिसे बाद में अदालत ने रद्द कर दिया था। लगता है भास्कर के मालिकान और पत्रकार अभी तक कांग्रेस की नमक का हक
अदा कर रहे हैं।
पत्रिका भी इस झूठ को फैलाने वालों में शामिल था, जो आजकल कैच वेब के जरिये भी लगातार झूठ फैलाने में जुटा है।
इन दोनों अखबार के आधार पर दिल्ली में वामपंथी इंडियन एक्सप्रेस व एनडीटीवी ने, फिर एबीपी न्यूज और कोयला घोटाले में फंसी एक कंपनी की
पत्रिका भी इस झूठ को फैलाने वालों में शामिल था, जो आजकल कैच वेब के जरिये भी लगातार झूठ फैलाने में जुटा है।
इन दोनों अखबार के आधार पर दिल्ली में वामपंथी इंडियन एक्सप्रेस व एनडीटीवी ने, फिर एबीपी न्यूज और कोयला घोटाले में फंसी एक कंपनी की
बड़ी शेयर वाली आजतक ने इस झूठ को फैलाया। स्क्राल ने सभी से बात की और सभी मीडिया का झूठ पकड़ा गया, लेकिन गलती सुधार कर सच
सामने लाने की जगह इन मीडिया हाउस ने सच को दबाना बेहतर समझा!
पूरा खबर प्लीज पढ़िये ताकि आप मीडिया के झूठ को समझ सकें। जब इन मीडिया को पालने वाली कांग्रेस, केजरीवाल, बसपा एंड भ्रष्टचारी पर्टियां
पूरा खबर प्लीज पढ़िये ताकि आप मीडिया के झूठ को समझ सकें। जब इन मीडिया को पालने वाली कांग्रेस, केजरीवाल, बसपा एंड भ्रष्टचारी पर्टियां
नहीं जीत सकी तो इस मीडिया ने लोकतंत्र के प्रति ही जनता में भ्रम फैलाने का प्रयास किया है, ताकि देश में अराजकता फैला सकें।
https://satyagrah.scroll.in/ar ticle/106160/how-misreporting- led-to-a-controversy-over- evms-in-madhya-pradesh
#संदीपदेव #SandeepDeo
https://satyagrah.scroll.in/ar
#संदीपदेव #SandeepDeo