आप कहा से है ?
जी, मैं लखनऊ से ही हूँ |
आपकी पढ़ाई लिखाई कहा से रही ?
अग्रवाल कॉलेज और नेशनल कॉलेज लखनऊ |
आपको एक्टिंग का शौक कब से हुआ ?
ये शायद 1984 की बात है, जब मैंने पहला नाटक देखा था नाटक का नाम था “थैंक यू मिस्टर ग्लाड”, लखनऊ के मिनी रविंद्रालय में, उससे पहले नाटक या अभिनय के बारे में कुछ भी नहीं जानता था.. उसके बाद एक और नाटक देखा जिसका नाम था “एक राग दो स्वर” बस वहीं से अभिनय में रुचि हुई उसके बाद सन् 84 में ही एक नाटक “कांच घर” में एक छोटा सा चरित्र करने का अवसर मिला,
वहीं से ये यात्रा आरंभ हुई
अभी तक कौन – कौन सी वेब सीरीज में काम किया है ?
अभय सीजन एक मुम्फोर्ड की बिन्नी ग्रहण आश्रम सीजन एक भौकाल “डर की राजनीति”ये सीरी़ज आ चुकी हैं
क्या किसी फिल्म में भी काम किया है ?
जी, कुछ फिल्म्स भी हैं जिनमें मैंने अभिनय किया है जैसेजॉन अब्राहम के साथ “बाटला हाउस” आयुष्मान खुराना के साथ “आर्टिकल 15” कियारा अडवाणी के साथ “इंदु की जवानी” सनी कौशल और विजय सिंह के साथ “हुड़दंग”इसके अलावा “daddy’s daughter” और “भूख” जैसी फिल्म्स में भी महत्वपूर्ण रोल किये हैं ..
कुछ एक शॉर्ट फिल्म्स भी हैं जैसे “Livelihood” “पुस्तक” “इमामदस्ता” और प्रोमिनेंट डायरेक्टर सुधीर मिश्रा जी की आने वाली शॉर्ट फिल्म इसके अलावा स्टार प्लस के सीरियल कृष्णा चली लंदन में भी काम किया हुआ है
आपको किस रोल से पॉपुलैरिटी मिली ?
जी, वैसे तो फिल्हाल किये गए सभी काम को लोगों ने सराहा है लेकिन पॉपुलरिटी ग्रहण और विशेषकर ace डारेयक्टर प्रकाश झा साहब की वेब सीरी़ज आश्रम से मिली, जिसमे मैंने I. G. शर्मा का चरित्र निभाया, आई जी शर्मा एक important चरित्र है इस सीरी़ज का जो बाबा यानी bobby deol के खिलाफ सबूत इकट्ठा करता है लेकिन बाबा द्वारा honey trap किये जाने की वजह से बाबा के सामने surrender कर देता है |
आने वाली फिल्म/ वेब सीरीज कौन – कौन सी है ?
एक तो सीरी़ज “चूना” है जो कि नेटफ्लिक्स पर आने वाली है जिसमें मुख्य किरदार जिम्मी शेरगिल साहब ने निभाया है | इसके अतिरिक्त एक और है “बिंदिया”जो कि संभवतः ज़ी फाइव पर आयेगी |
किस डायरेक्टर के साथ काम करने की ख्वाहिस है ?
देखिये, इमान्दारि से कहूँ तो ख्वाइश तो किसी भी विशेष के साथ काम करने की नहीं है.. एक कलाकार की ख्वाइश अच्छी कहानी के साथ अच्छे चरित्र को करने की होती है, क्योंकि ख्वाइश तो छोड़िये मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि प्रकाश झा साहब और अनुभव सिन्हा जी जैसे शानदार लोगों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा |
एक्टिंग का शौक रखने वाले युवाओं के लिए क्या सन्देश है
देखिये मैं कोई ऐसा बड़ा नहीं हूँ जो किसी को संदेश दे सकूँ लेकिन इतना ज़रूर कहूंगा कि जो भी लोग इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं वो अपने स्किल्स पर काम करें.. अभिनय मात्र संवाद बोल देना ही नहीं आपके पूरे शरीर को को अभिनय आना चाहिए, किसी चरित्र को निभाते समय अपने दिमाग में सिर्फ एक बात रखें कि ये आख़िरी मौका हैं खुद को प्रूव करने का, अगर आज फेल हो गए तो अगला अवसर जल्दी नहीं मिलेगा और एक और ज़रूरी बात, बल्कि सबसे ज़रूरी बात
“खुद को साधारण बनाये रखें हमेशा” और अपने काम को ईमानदारी से करते रहें…
(श्री अमित सिन्हा से डॉ. अजय कुमार मिश्रा से बात चीत के आधार पर )
Web Series – आश्रम season one Episode 5 and 6 MX player
Movie – Daddy’s daughter
Movie – Article 15
Web Series – भौकाल डर की राजनीति एपिसोड 8 Zee 5
Web Series – ग्रहण एपिसोड 6 Disney+Hotstar