डॉ अजय कुमार मिश्रा
किसी भी राजा के शासन की वास्तविक उपलब्धि न केवल जन मानस के लिए किये जा रहे आधारभूत बदलाव के कार्य होतें है, बल्कि आम जन मानस समेत विरोधियों में भी राजा के कार्यों की छवि और चर्चा किस स्वरुप में है ! यही निर्धारित करता है की राजा का शासन उत्तम दर्जे का है या फिर नहीं ? देश के वर्तमान प्रधानमंत्री और ऐतिहासिक रूप से सबसे अधिक सफल नेतृत्वकर्ता के रूप में उन्होंने देश को पूर्ण रूप से परिवर्तित कर दिया है और अब आकर्षक परिणाम सभी के सामने है | फिर चाहें मूलभूत परिवर्तनों की बात है या वैश्विक आवश्यकताओं की पूर्ति की बात हो | सुधार और विकास का पहिया वैश्विक स्तर पर नई पहचान के साथ 5जी मोड में आगे बढ़ रहा है | अपने एक दशक के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी के लिए और सभी क्षेत्रों में कार्य किया है उन्होंने गरीबों और हाशिये पर पड़े लोगों के लिए, किसान कल्याण सुनिश्चित कर किसानों के लिए, नए भारत के लिए नारी शक्ति को प्राथमिकता देना, युवा नेतृत्व विकास पर विशेष जोर देना, मध्यम वर्ग और उनके जीवनयापन में आसानी करना, गति और पैमाने पर इन्फ्रा सेक्टर तेजी से बढ़ाना, स्वास्थ्य देखभाल और महामारी प्रबंधन से आम आदमी को सुरक्षित किया है, राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति की खुली चर्चा और सराहना हर जगह है, अर्थव्यवस्था और सुधार चारो तरफ प्रदर्शित किया है, व्यापार करने में आसानी दिख रही है, पूर्वोत्तर को विकास इंजन के रूप में स्थापित किया, सांस्कृतिक विरासतों का संरक्षण दिया है, तकनीक-संचालित भारत के नए स्वरुप को जन-जन से जोड़ा है, पर्यावरण और स्थिरता पर विशेष कार्य करके सभी जगह अपना लोहा मनवाया है |
मोदी सरकार के पूर्व सरकारी योजनाओं की आम आदमी तक पहुँच में पारदर्शिता का गहरा आभाव था पर वर्ष 2014 से अब तक सरकार ने हर क्षेत्र के लिए योजना बनाकर व्यक्ति को केंद्र में रख कर, पारदर्शी तरीके से कार्य किया है | आप उनकी सफलता का आकलन इसी बात से कर सकतें है की आज मोदी सरकार की योजनायें सभी उम्र, तबके के लोगों की जुबान पर है | आकड़ें भी इस बात की गवाही दे रहे है की मोदी महापुरुषों की श्रेणी में खड़े दिख रहें है तभी तो उनकी चर्चा वैश्विक स्तर पर लगातर हो रही है | लोगों को मुफ्त अनाज दिया जाना, लोगों को नल से पानी की सुविधा उपलब्ध कराना, लोगों को आधुनिक घर प्रदान करना, शौचालय का बनाया जाना, फुटपाथ विक्रेताओं को सरल नियमों के तहत ऋण प्रदान करना, छोटें उद्यमियों को ऋण प्रदान करना, पिछड़े वर्ग के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग बनाना, कोरोना के दौरान महिलाओं के खातें में पैसे डालना, खास ऋण एससी और एसटी लाभार्थियों को देना, सरकार में 60 प्रतिशत मंत्री एससी, एसटी ओबीसी श्रेणी का होना, 5 गुना अधिक एकलव्य आवासीय स्कूलों की मंजूरी देना, जिलों को केंद्र बिंदु रखकर विकास करना, जनधन बैंक खातों का खोलना, लोगों को पीएम सुरक्षा बीमा प्रदान करना, लोगों को पीएम जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा कवर देना, लोगों का स्वास्थ्य योजना देना, सीधे बैंक खातें में पैसे ट्रान्सफर करना, लोगों को सौभाग्य योजना में बिजली प्रदान करना, लोगों को उज्ज्वला योजना देना, फसल बीमा, किसान सम्मान निधि, मुद्रा योजना, ईडब्ल्यूएस कोटा निर्धारण, ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजन के लिए नियम एवं सहायता, ई-श्रम एवं श्रम योगी योजना, समेत आज अनेकों योजना करोड़ों लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव ला रही है | अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियां मोदी सरकार की अनेकों रही है | आपदा में देश विदेश में बैठे सभी भारतीय को सरकार ने सुरक्षित पहुँचाया है |
साफ नियत और सभी के विकास की मूलभूत अवधारणा ने नरेन्द्र मोदी को सभी का चहेता बना रखा है | इनकी लोकप्रियता और प्रभावशाली कार्यशैली का आलम यह है की धुर विरोधी देश भी इनकी तारीफ कर रहें है | हलियाँ चाइना सरकार की ऑफिसियल न्यूज़ मीडिया ग्लोबल टाइम्स में मोदी की तारीफ कोई अतिश्योक्ति नहीं है बल्कि उनके द्वारा किये गए कार्यों की वजह से विवशतावस चाइना द्वारा स्वीकार किया जाना है | पाकिस्तान, बांग्लादेश, अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देश मोदी के नेतृत्व, भारत का विकास और लिए गए बड़े निर्णयों की चर्चा और सराहना कर चुकें है | नरेन्द्र मोदी सरकार में भारत ने इतना कुछ प्राप्त किया है जिसका कई दशकों से आम जन को प्रतीक्षा रही | अब राजनैतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है और विपक्ष की एक जुटता कही न कही विवशता और उनकी कमजोरी को भी जाहिर करने लगा है क्योंकि दशकों से स्थापित और सत्ता पर काबिज पार्टी यदि अन्य दलों के साथ संगठित होने लगे तो विचारों और कार्यप्रणाली मुद्दों की पार्टियों में अंतर आम जन को दिखाई नहीं देगा, जिसके अस्तित्व पर राजनैतिक पार्टियों का का जन्म हुआ है | अब यह कहा जा सकता है की एक दशक में मोदी ने यह जरुर सभी को सीखा दिया है की विकास क्या है और विकास को अवरोध करने के लिए एकजुट होने का उद्देश्य क्या है ? एक दशक के किये गए कार्यों और विदेशी मीडिया में मोदी की तारीफ और अपने देश के नागरिकों का विशेष ध्यान रखना उन्हें अवश्य ही महा पुरूषों के श्रेणी में खड़ा करती है | अटूट विश्वास, अनवरत कार्य करने की शक्ति, सभी के लिए सोचने और नियम बना कर व्यव्हार में लाने की तटस्थता नरेन्द्र मोदी को सभी के दिलों में स्थापित कर दिया है | जिन्हें भी इन तथ्यों और विचारों से असहमति हो उन्हें समय निकालकर नरेंद्र मोदी के एक दशक के कार्यकाल की सभी योजनाये, निर्णय, वैश्विक उपलब्धि का बिना पक्षपाती हुए अध्ययन करना चाहिए |
——————-