Shadow

राष्ट्रविरोधी शक्तियों के मुंह पर बड़ा तमाचा है मिशन वंदेमातरम  –  रमेश विधुड़ी 

चन्द्रशेखर आजाद के राष्ट्रप्रेम व बलिदान को व्यर्थ न जाने देंगे, जन जन में उनके देशप्रेम के भाव को अंदर तक भर देंगे। इस भाव को लेकर काम कर रहे मिशन वंदेमातरम के चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में कार्यक्रम व स्वराज रक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में न्याय मूर्ति ज्ञानसुधा जी, सांसद रमेश विधुड़ी जी, प्रो पी डी शर्मा (उपकुलपति, एमिटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम), आईपीएस जितेंद्र मणि जी,  कवि राजेश चेतन जी व राधाकांत जी, शिक्षाविद ईश्वरदयाल जी व राश्मीजी, मौलिक भारत के महासचिव अनुज अग्रवाल जी, मिशन वंदेमातरम के संयोजक जितेंद्र जी, अधिवक्ता सुनील मग्गो जी व अश्विनी दुबे जी  उपस्थित रहे।

इस अवसर पर न्यायमूर्ति ज्ञानसुधा मिश्रा जी ने कहा कि इस तरह के आयोजन बहुत ही आवश्यक हैं और समाज को किसी मुद्दे पर जागृत करने व एकमत कर उसे समाज व व्यवस्था द्वारा स्वीकार्य जनमत व विचार बनाने के लिए ये मंथन जरूरी हैं और इसके लिए मिशन वंदेमातरम बधाई का पात्र है। दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश विधुड़ी ने कहा कि मिशन वंदेमातरम द्वारा आज राष्ट्रव्यापी संगठन व कार्यक्रम जितनी प्रखरता से चलाए जा रहे हैं वे राष्ट्रविरोधी शक्तियों व तथाकथित सेकुलरपंथियों के मुंह पर बड़ा तमाचा है। मिशन के संयोजक जितेंद्र तिवारी ने बताया कि उनकी संस्था आगामी  वर्षों में विद्यार्थियों के बीच गहनता से कार्यक्रम चलाएगी। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय, एंड्रयूज गंज के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

युवाओं व किशोरों में देशभक्ति व राष्ट्रीयता के भाव का प्रसार करने हेतु कार्यरत हमारी संस्था ‘मिशन वंदेमातरम’  मौलिक भारत के सहयोग से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अमर बलिदानी क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन 27 फरवरी 2018 को शाम 3 बजे से स्पीकर हाल, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, रफी मार्ग, नई दिल्ली मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्र के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले लगभग तीस लोगों को ‘स्वराज रक्षक सम्मान – 2018’ से भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *