कहा जाता है कि यदि पुलिस अपनी करनी पर उतर आए तो वह असम्भव से कार्यों को पूरा कर देती है. ऐसा ही मामला सामने आया है शाहजहाँ पुर में. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित एक खबर के अनुसार शीर्ष अधिकारी से निर्देश मिला और रातों रात पुलिस ने महीनों से लापता दर्जनों लड़कियों को खोज निकाला. खबर के अनुसार एसपी सिटी केबी सिंह ने इलाके के पुलिसवालों को कई महीनों से लापता मामलों को तुरंत निपटाने का आदेश दिया और चेतावनी भी. इसका नतीजा यह हुआ कि महज कुछ ही घंटों में 27 लड़कियां पुलिस ने खोज निकालीं। इसे विभाग की कार्यवाही का भय कहें या मुस्तैदी कि महज 72 घंटों में ही 27 लड़कियों को खोजकर उनके घर पहुंचा दिया गया और बाकी 12 की तलाश अभी जारी है।
इस इलाके में पुलिसवालों के लिए बस करो या मरो की ही बात है।
अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार शाहजहांपुर में धारा 363(किडनैपिंग) और 366(किडनैपिंग, शादी के लिए मजबूर किए जाने) के तहत लगभग 39 मामले लटके पड़े थे। बार बार अनुरोध करने पर भी लड़कियों के परिजनों की सुनवाई नहीं हो पा रही थी. अधिकतर मामले 2016 से थे, तो वहीं इनमें एक नाबालिग लड़की का भी मामला था, जो 2015 से लंबित पड़ा था। ऊपर से चेतावनी आने के बाद नाबालिग लड़की की तलाश तेज कर दी गई और उसे सुरक्षित बचा लिया गया।
इस खबर से स्पष्ट है कि दबाव कहाँ से था!