गायक आमिर शेख और साधना वर्मा का नया गाना “मंसूबा” रिलीज़
गायक आमिर शेख और साधना वर्मा का नया गाना "मंसूबा" रिलीज़
-अनिल बेदाग-
एक साथ कई गानें गा चुके गायक आमिर शेख और साधना वर्मा ने फिर एक बार सॉन्ग "मंसूबा" के लिए अपनी आवाज़ दी है। दोनों ने इस गाने को गाकर चार चाँद लगा दिए हैं। यह गाना बीफोरयू म्यूजिक पर रिलीज़ हो गया है जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
'मंसूबा' एक पेप्पी डांस नंबर है। साधना वर्मा ने इसको बड़ी ही खूबसूरती से गाया है और आमिर शेख ने रैप करके इस गाने को और भी इंट्रेस्टिंग बना दिया। गायक साधना वर्मा के लिए ये बहुत ही चैलेंजिंग था क्योंकि इससे पहले उन्होंने सिर्फ रोमांटिक और सैड सॉन्ग ही गाये थे। "मंसूबा" गाने के बाद उन्होंने ये सिद्ध कर दिया कि वह किसी भी तरह का सॉन्ग बड़े आसानी से गा सकती हैं। ...