लांच हुआ प्रोजेक्ट ‘ग्रीन कारपेट’
थॉमस कुक इंडिया, एसओटीसी ट्रैवल और एलटीआईमाइंडट्री की पार्टनरशिप से बिजनेस ट्रैवल इमीशन को मॉनिटर और मैनेज करने के लिए उद्यमों के लिए एक ग्लोबल प्लेटफार्म यह प्लेटफॉर्म फेयरफैक्स डिजिटल सर्विसेज की वैश्विक विशेषज्ञता का भी लाभ उठाता हैसेबी बिजनेस रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग (बीआरएसआर) मैनडेट के अनुरूप ग्लोबल वार्मिंग के दुष्परिणामों से पर्यावरण और मानव जाति को बचाने के लिए वैश्विक स्तर पर सभी देश इसके दुष्परिणामों को कम करने और भविष्य में खुद को इससे बचाने के प्रयास कर रहे है जिसमे भारत अग्रणी भूमिका निभा रहा है।भारत की इस भूमिका को और सुदृढ़ करते हुए सेबी ने वर्ष 2023 से भारत में लिस्टेड टॉप 1,000 कंपनियों को बिजनेसरिस्पॉन्सिबिलिटी एंड सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग (BRSR) के अनुसार मार्केट कैपिटलाइजेशन लिस्टिंग करना अनिवार्य करदिया है। इस आधार पर भारत की ओम्नीचैनल ट्रैवल सर्व...