
अखिलेश सरकार के पतन का सबसे बड़ा कारण यूपी लोकसेवा आयोग की भर्तियों में धांधलियां
यूपी में अखिलेश यादव सरकार के पतन का सबसे बड़ा कारण था यूपी लोकसेवा आयोग की भर्तियों में धांधलियां और उसमें व्याप्त घोर अहीरवाद!!
कुल 86 एसडीएम में 54 एसडीएम यादव थे ये जानकारी आग की तरह पूरे देश मे फैल गयी, अहीरवाद का सबसे बड़ा ठप्पा लगने का प्रमुख कारण यही था और यही उनके पतन का सबसे बड़ा कारण बना!!
अब यूपी लोकसेवा आयोग में बदस्तूर जारी गड़बड़ियों को रोका नही गया तो यही बदनामी योगी सरकार की भी होनी शुरू हो चुकी है, शुक्र मनाइए कि पेपर लीक की घटना चुनाव के बाद सामने आई नही तो बड़ा मुद्दा बन जाती!!
योगी आदित्यनाथ यूपी लोकसेवा आयोग की धांधलियां रोकने के लिए कटिबद्ध थे पर खुद उन्ही की पार्टी के भृष्ट तत्व उन घोटालेबाजो से साज खाए हुए हैं।
2017 में सरकार बनते ही योगी जी ने सपा सरकार में लोकसेवा आयोग के चेयरमैन नियुक्त हुए अनिरुद्ध यादव को हटाने का प्रयास किया पर उसे एक ताकतवर भाजपा नेता...