Northeast Election
त्रिपुरा, मेघालय एवं नागालैंड चुनाव
भाजपा की दमदार दस्तक
अमित त्यागी
गुजरात चुनाव के बाद राहुल गांधी मुखर हुये हैं। हर बार हर तरफ मुंह की खाते जा रहे राहुल गांधी गुजरात चुनाव के बाद इतने ज्यादा उत्साहित हो गये कि बहरीन में जाकर भारत के विरोध में भाषण दे आए। मोदी सरकार को हर नीति पर उन्होनें जम कर कोसा। जीएसटी, नोट बंदी, अखलाक सहित शायद ही कोई विषय हो जिसे उन्होनें स्पर्श न किया हो। एक स्थापित अजेंडे के तहत वह बोलते रहे। उनकी बातों में तथ्य कम थे। उनकी खुद की विफलता की कुंठा ज्यादा दिख रही थी। ऐसा नहीं है कि मोदी सरकार पूर्ण रूप से सफल सरकार है। अपने लक्ष्य से मोदी सरकार काफी पीछे चल रही है। किन्तु जिस तरह से विपक्षी खेमे के लोग सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हैं उससे विपक्षी खेमे की नीयत सवालिया निशान खड़े कर जाती है। मोदी और उनकी टीम को विपक्षियों के बयान नई संजीवनी दे जाते हैं। ...