
दिल्ली विधान सभा भंग की ओर?
एम.सी.डी. चुनाव में पराजय ,भ्रष्टïाचार के आरोप में करीब पच्चीस विधायकों की सदस्यता रद्द होने के करीब चुनाव आयोग में लटकता तलवार, कई तरह के आरोप -प्रत्यारोप और अनेको कुकुराहट के बीच कपिल मिश्रा का घूस लेने का केजरीवाल पर सीधे आरोप -केजरीवाल सरकार और आप पार्टी को तार -तार कर दिया है। निकटतम सहयोगी द्वारा लगाया गया आरोप विश्वसनीयता एवं साख को नंगा कर दिया है । जिस तरह की समस्याये आज खड़ी हो गई है वह निश्चय ही दिल्ली विधान सभा भंग होने और मध्यवर्तीय चुनाव की ओर अग्रसर हो रही है इतिहास साक्षी है कि भ्रष्टाचार से आरोपित सरकारो के कारण गुजरात एवं बिहार की विधान सभा भंग हो चुकी है। गुजरात में चिमन भाई पटेल की सरकार और बिहार में कांग्रेस की सरकार का पतन विधान सभा भंग के मूल्य के रूप में जनआंदोलनों ने प्राप्त किया था।
दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा को प्रबल बहुमत आना निश्चय ही नरेन्द्र मोदी की जन...