
आप की उल्टी गिनती शुरू
आजकल उल्टी गिनती एक ”सूचक“ बन गई है, किसी महत्वपूर्ण काम की शुरूआत के लिए या किसी बड़े बदलाव के लिए। हमारे यहां भी कई उल्टी गिनतियां चल रही हैं। एक महत्वपूर्ण उल्टी गिनती पर देश की निगाहें लगी है। जुमा जुमा चार साल पहले पैदा हुई आम आदमी पार्टी की इस उल्टी गिनती की आग में दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे ने तेल का काम किया है। अब कुमार विश्वास को लेकर खड़ा हुआ संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। उनकी नाराजगियां तो ऐसी हंै कि पार्टी नेता अरविन्द केजरीवाल कोे सचाई का आइना दिखा रही है। निगम चुनाव के नतीजे एक तरह से मीडिया संस्थानों द्वारा कराए गए सर्वेक्षणों का प्रतिबिंब ही थे। उसके बावजूद केजरीवाल ने राजनीतिक अपरिपक्वता और अहंकार का परिचय देकर धमकाते हुए कहा कि चुनाव परिणाम उनके पक्ष में नहीं आए तो वह ‘ईंट से ईंट बजा’ देंगे। अब लगता है उनकी ‘ईंट से ईंट बज’ रही है। क्योंकि न तो कुमार विश्वा...