देश की पहली राजयोग थॉट लेबोरेट्री ने पूरे किये ३ वर्ष
जयपुर ऐतिहासिक इमारतों एवं किलों के कारण विश्व हेरिटेज में अपना एक विशेष स्थान रखता है। गत कुछ वर्षों से जयपुर शिक्षा के क्षेत्र में भी नए इनिशिएटिव ला रहा है, इन्ही में से एक है राजयोग थॉट लेबोरेट्री। यह ऐसी अनूठी प्रयोगशाला है जिसमें विद्यार्थी स्वयं पर एक्सपेरिमेंट्स करके अपने विचारों को दिशा दे सकता हैं। यह भारत की पहली ऐसी प्रयोगशाला है जो वैचारिक स्तर पर सशक्तिकरण का कार्य कर रही है।
जिस प्रकार स्टूडेंट फिजिक्स लैब, केमिस्ट्री लैब आदि लेब्स में कार्य करके अपनी टेक्निकल स्किल्स को इम्प्रूव करता है, ठीक उसी प्रकार इस थॉट लैब में स्टूडेंट अपने मन में चलने वाले थॉट पैटर्न पर वर्क करके मेंटल एंड इमोशनल लेवल पर एम्पावरमेंट कर सकते हैं। आज के इस आधुनिक युग में सोशल मीडिया और इन्टरनेट के अनियंत्रित उपयोग के कारण युवाओं में मानसिक परेशानियाँ जैसे की गुस्सा, बदले की भावना, तनाव, आत्म-ग्लान...