कृष्णानंद रॉय हत्याकांड : ये कैसा न्याय?
बहुचर्चित कृष्णानंद राय हत्याकांड में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी समेत 5 आरोपियों को दिल्ली की एक अदालत द्वारा बरी किया जाना उत्तर प्रदेश पूर्वांचल में व्यापक चर्चा का विषय है। हालांकि इसके बारे में कुछ लोग सोशल मीडिया पर गलत जानकारी देकर भ्रम पैदा कर रहे हैं। उनका गुस्सा सही है, लेकिन प्रतिक्रियाओ से साफ लग रहा है कि इनमें से किसी ने मुकदमे पर नजर नहीं रखी और न ही कोई सीबीआई के वकील से कभी मिला।
हालांकि आम लोगों को पता था कि कृष्णानंद राय की हत्या में अंसारी का हाथ था। गाजीपुर की मुहम्मदाबाद विधानसभा सीट से तत्कालीन भाजपा विधायक राय को 29 नवंबर 2005 को उस समय गोलियों से भून दिया गया था, जब वह सियारी नाम के गांव में एक क्रिकेट टूर्नमेंट का उद्घाटन करके लौट रहे थे। उनके समेत गाड़ी में सवा 7 लोगों की मौत हुई थी। हत्या का आरोप मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी पर लगा था। मुन्ना बजरंगी की कुछ सा...