India Israel relationship
भारत-इजराईल संबंध अब मुस्लिम कूटनीति दबाव से मुक्त
आर.के.सिन्हा
राजधानी के हुमायूं रोड स्थित यहूदी मंदिर (सिनोगॉग) के पुजारी (रब्बी) श्री एजिकिल मलेकर को आशा है कि इजराईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी आगामी 14 जनवरी से शुरू हो रही भारत यात्रा के दौरान कुछ पलों के लिए सिनोगॉग में भी जरूर ही आएँगे। इधर इजराईल के सभी प्रमुख नेता आते रहे हैं। दरअसल पिछले वर्ष जुलाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वपूर्ण इजराईल यात्रा के लगभग छह माह के भीतर अब इजराईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस माह भारत आ रहे हैं। उनका यह आगमन मकर संक्रांति के शुभ दिन हो रहा हैIमकर संक्रांति उस दिन को कहा जाता है जब भगवन सूर्यनारायण मकर राशि में प्रवेश करते हैंI यह दिन हिन्दुओं के लिए नये काम प्रारंभ करने के लिए अत्यंत ही शुभ दिन होता हैI लगता है अब यह दिन इजराईलियों के लिए भी शुभ साबित होने...