अलविदा जॉर्ज साहब!
पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस का निधन हो गया है. वे 88 वर्ष के थे. कर्नाटक के ईसाई परिवार में जन्में जार्ज को उनके पिता एक पादरी बनाना चाहते थे. लेकिन जार्ज की इसमें कोई दिलचस्पी नही थी. स्वन्त्रता के पश्चात रोजगार की तलाश में वे मुंबई पहुँचे और समाजवादी मजदूर यूनियनों से जुड़ गए.
कुछ वर्षों के भीतर वे मुम्बई के बड़े मजदूर नेता बन गए. 1961 में वे बॉम्बे नगर निगम में पार्षद बने। 1967 के आम चुनाव में जार्ज ने कांग्रेस के धाकड़ नेता सदाशिव कान्होजी पाटिल (एसके पाटिल) के खिलाफ दक्षिण बॉम्बे लोकसभा सीट पर पर्चा भरा. एसके पाटिल तब बॉम्बे के बेताज बादशाह माने जाते थे. पाटिल ने चुनाव से पहले खुद ही कहा था कि मुझे भगवान भी नही हरा सकते. जार्ज ने इसी वक्तव्य पर पूरा चुनाव लड़ा. नतीजे आये तो पाटिल 46 हजार वोटों से हार गए थे. सहसा किसी को यकीन नही हुआ कि बॉम्बे के सबसे बड़े नेता को एक नगर निगम ...