
खाक में मिलता पाक
किसी भी परिदृश्य के निर्माण में एक बड़ा समय लगता है। वर्तमान में वैश्विक परिदृश्य कुछ इस तरह का बन गया है जहां बड़े बाज़ार के कारण भारत का स्थान महत्वपूर्ण हो गया है। एक तरफ यूरोप और अमेरिका का बाज़ार सेचूरेट हो चुका है तो दूसरी तरफ चीन का माल गुणवत्ता में पिछड़ रहा है। अमेरिका और चीन के बीच चलने वाली ट्रेड वार अब निर्णायक मोड़ पर आ चुकी है। चीन को नियंत्रित करने के लिए अमेरिका ने पहले चीन पर 25 प्रतिशत की ड्यूटी लगाई और बाद में उसे बढ़ा कर 35 प्रतिशत कर दिया, ताकि चीन का माल महंगा हो जाये। बाज़ार से चीन की पकड़ ढीली हो जाये। चीन ने अमेरिका को कड़ा जवाब देते हुये अपनी मुद्रा का अवमूल्यन कर दिया। चीन के द्वारा ऐसे करते ही बाकी मुद्राओं पर दवाब आ गया। बाज़ार में बने रहने के लिए भारत को भी अपनी मुद्रा की कीमत कम करनी पड़ी। इस तरह रुपया डॉलर के मुक़ाबले कमजोर हो गया। वर्तमान में अमेरिका की ट्...