
लघु निर्यातको के प्रतिनिधि मंडल की वाणिज्य मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु से मुलाकात
लघु निर्यातकों (छोटे, मंझोले एवं सीमान्त निर्यातकों) के संगठन HEWA (HOME TEXTILE EXPORTERS' WELFARE ASSOCIATION) के प्रतिनिधि मंडल (अनंत श्रीवास्तव एवं विकास सिंह चौहान) ने दिनाँक 20.12.2018 को वाणिज्य मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु से उद्योग भवन नयी दिल्ली में मुलाकात कर निर्यातकों की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया । विचार विमर्श के दौरान DGFT (Directorate Genral of Foreign Trade) के वरिष्ठ अधिकारी श्री सत्येन शारदा भी मौजूद रहे ।
HEWA (HOME TEXTILE EXPORTERS' WELFARE ASSOCIATION) लघु निर्यातकों (छोटे, मंझोले एवं सीमान्त निर्यातकों) का एक लाभ निरपेक्ष (Non-Profit) संगठन है जिसका क्षेत्रीय कार्यालय 11/48 (F-1), Sector-3, Rajendra Nagar, Sahibabad-201005, Ghaziabad है ।
HEWA प्रतिनिधि मंडल द्वारा केंद्रीय मंत्री के समक्ष निम्न समस्याएँ रखी गयीं :
Pending RoSL (Rebate of...