नेताजी से क्यों भयभीत रहते थे नेहरु जी
आर.के.सिन्हा
पूरी दुनिया जानती है कि देश की आजादी की लड़ाई में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का योगदान अविस्मरणीय रहाIपर पंडित जवाहर लाल नेहरु ने शायद अपनी हीनभावना के कारण ही, जानबूझकर उनका लगातार अपमान किया। इसके विपरीत नेताजी ने तो उनको सदैव अपना बड़ा भाई ही माना और पूरा सम्मान दिया। देश की आजादी के बाद भी नेहरुजी को यह लगता रहा कि नेताजी कभी भी अचानक से देश के सामने प्रगट हो सकते हैं। इसका खुलासा तो अब हो चुका है। इसमें भी पंडित नेहरु की कुंठा और अज्ञात भय ही कारण रहा होगाI नेहरु जी के निर्देश पर नेताजी के कलकत्ता में रहने वाले परिवार के सभी सदस्यों की गतिविधियों पर लगातार केन्द्रीय खुफिया विभाग (आई.बी.) की नजर रखी जाती थी। नेहरुजी को यह तो पता था ही कि नेताजी ही देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। जनता उन्हें तहेदिल से चाहती हैं और सम्मान भी देती है। लेकिन, नेहरु जी के दिमाग के किसी ...