डीबीटी/वेलकम ट्रस्ट इंडिया एलायंस के नये सीईओ डॉ वासन संबंदमूर्ति
नई दिल्ली, 5 अगस्त (इंडिया साइंस वायर): दवाओं और टीके की खोज के क्षेत्र में लंबे समय से काम कर रहे
वैज्ञानिक डॉ वासन संबंदमूर्ति को जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी)/वेलकम ट्रस्ट (इंडिया एलायंस) के नये मुख्य
कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के तौर पर नियुक्त किया गया है। वह एक अक्तूबर 2020 को डॉ शाहिद जमाल का
स्थान लेंगे। इंडिया एलायंस का हिस्सा बनने जा रहे डॉ संबंदमूर्ति के पास दवाओं और टीके खोज का 20 वर्ष से
लंबा अनुभव है। नोवार्टिस, आस्ट्रजेनेका, और सिंजीन में वे प्रमुख पदों पर काम कर चुके हैं। पिछले छह वर्षों से
वह बायोकॉन लिमिटेड में मुख्य वैज्ञानिक प्रबंधक और महाप्रबंधक के तौर पर कार्य कर रहे हैं।
डॉ संबंदमूर्ति ने इस मौके पर कहा – “इंडिया एलायंस जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में शामिल होना मेरे लिए गौरव की
बात है, जो भारत में जैव-चिकित्सा अनुसंधान के रूपांतरण के लिए काम करने वाली अग्रणी संस्...